झाँसी। आज झांसी ललितपुर संसद सीट पर सुबह से ही मतदान का सिलसिला शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने के साथ ही शहर के कई इलाकों से मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं ।
कई मतदान केंद्रों पर मशीनों की गड़बड़ी के चलते मतदान कुछ देर के लिए रुकना भी पड़ा है । मशीनों की खराबी को लेकर मतदाताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है । हालांकि मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला उन्हें ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज रहा है।
गोला कुआं स्थित पोलिंग बूथ संख्या 165 पर मशीन खराब होने की सूचना. वजह से वोटर असमंजस में
झाँसी शहर क्षैत्र के गोलाकुआ स्थित पूर्णशवरी माता मन्दिर के पास पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नही होने की खबर।
रानीपुर में डीसी स्कूल में हुई ईवीएम मशीन खराब लोगों को हुई परेशानी