झांसी: पहली ही लिस्ट में आ गया अनुराग शर्मा का नाम

दिल्ली-BJP ने यूपी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, बीजेपी ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी, प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी, रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी, संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी, नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी, हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी
प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक, अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी, झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी, बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी, कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी.

➡दिल्ली-BJP ने यूपी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, बीजेपी ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी, प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी, रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी, संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी, नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी, हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक, अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी, झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी, बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी, कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, बांसगांव से कमलेश पासवान, डुमरियागंज जगदंबिका पाल, जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा, फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया प्रत्याशी, उन्नाव साक्षी महाराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत प्रत्याशी, शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, एटा से राजवीर सिंह प्रत्याशी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा बीजेपी प्रत्याशी.

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा रद्द, 6 माह में दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी – सीएम, RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला, दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे कि नजीर बनेगी- CM, एसटीएफ पेपर लीक मामले की जांच करेगी – सीएम, RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा को CM ने रद्द किया.

➡गोरखपुर -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, गोरखपुर में रक्त केंद्र एवं डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन, रक्त केंद्र एवं डायलिसिस सेंटर का हुआ उद्घाटन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया, तकनीक के साथ आगे बढ़ सकते हैं-सीएम, मेडिकल क्षेत्र में काफी उन्नति हुई-सीएम योगी, बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं-सीएम, सकारात्मकता आगे बढ़ाती है-सीएम योगी , कोरोना में लोगों का ध्यान रखा-सीएम योगी , यूपी को लेकर सबको चिंता थी- सीएम योगी , बीमारी से लड़ने की इच्छा शक्ति थी-सीएम, एम्स से लोगों की मुश्किलें कम हुईं-सीएम योगी.

➡लखनऊ-नगर निगम में हुए बवाल के बाद सभी मौन, पार्षद रामनरेश रावत ने सदन में काटा था हंगामा, शासन ने मामले में नगर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी, गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी, सदन में हंगामे के बाद जमकर गाली गलौज हुई थी, नगर आयुक्त पर अभद्र टिप्पणी करने हुई थी नोकझोंक, अभद्र टिप्पणी करने के बाद सदन में हुई थी नोकझोंक, महापौर नगर आयुक्त सभी मामले पर खामोश , पार्षद राम नरेश रावत ने लगाया है आरोप, नगर आयुक्त महापौर कई पार्षदों पर लगाया है आरोप, नगर आयुक्त के समर्थन में कर्मचारी संघ भी उतरा, बीजेपी पार्षद राम नरेश रावत पर कार्रवाई करने की मांग , मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.

➡लखनऊ-सैयद शाह फजलुल मन्नान रहमानी का बयान, लखनऊ टीले वाली मस्जिद के इमाम हैं सैय्यद शाह , अदालत ने हमारी याचिका खारिज की है-फजलुल , मुकदमा न कोई हारा है और न कोई जीता है- फजलुल , हम ऊपरी अदालतों का रुख करेंगे-फजलुल मन्नान, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देंगे-फजलुल.

➡औरैया-सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष ने निकाला रोड शो, जिला अध्यक्ष गौरव यादव द्वारा निकाला गया रोड शो, धारा 144 का उल्लंघन कर गौरव ने निकाला रोड शो, बगैर परमिशन के पूरे शहर में किया गया रोड शो, जिला बदल अपराधी रहा पंकज यादव भी मौजूद, सदर कोतवाली क्षेत्र के औरैया शहर में रोड शो

➡मऊ -सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, सीट बंटवारे को लेकर बोले ओमप्रकाश राजभर, दिल्ली जा रहा हूं आज फाइनल हो जाएगा-राजभर , ‘आज जा रहा हूं फाइनल बातचीत करके आऊंगा’.

➡मेरठ-लोकल गुंडे आशु सैनी ने ट्रक में लगाई आग -सिलेंडर से भरे ट्रक के टायरों में आग लगा दी, ट्रक में 350 से ज्यादा सिलेंडर रखे थे, उसके मंसूबे अच्छे नहीं थे , पुलिस ने पहुंचकर आग बुझा दी,आरोपी की तलाश जारी , गंगानगर इलाके में आशु सैनी ने लगाई आग.

➡सीतापुर-25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुड़भेड़ के दौरान दोनों इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुड़भेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली, 15 हजार नगदी, तमंचा, कारतूस, मोबाइल बरामद, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में हुई मुड़भेड़.

➡अमरोहा-कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव, एमएसपी की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन, आवारा पशुओं से जिले भर के किसान परेशान-सचिन, आवारा पशुओं से अब तक एक दर्जन मौत- सचिन, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी रहे मौजूद, विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

➡फर्रुखाबाद -आंगनबाड़ी से अवैध वसूली का ऑडियो वायरल, सुपरवाइजर सोना भदौरिया आंगनबाड़ी से करा रही वसूली , आंगनबाड़ियों को सामान देने के नाम पर वसूली , एक हजार रुपये मांगने का ऑडियो हुआ वायरल, एक हजार न देने पर नोटिस देने की धमकी , बढपुर ब्लॉक की आंगनवाड़ी केंद्र का मामला.

➡मैनपुरी-सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान, मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर बोलीं डिंपल, सपा पार्टी को खत्म करने वाले बयान पर बोलीं, ये लोग लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं- डिंपल, ‘मैनपुरी नगर पालिका के चुनाव में जबरन हराया गया’, समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षा करेगी- डिंपल यादव, ‘सपा का सहयोग करें, जिससे लोकतंत्र बचाया जा सके’.

➡सोनभद्र-खनन विभाग, रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी परमिट गिरोह का खुलासा करते 3 आरोपी अरेस्ट, गिट्टी लोड ट्रक और नकली परमिट भी बरामद किया, नकली ई-प्रपत्र तैयार करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, करोड़ों के राजस्व की चोरी करने के मामले में गिरफ्तारी, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी तिराहे की घटना.

➡लखनऊ -सीतापुर हाईवे पर फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, स्कूल से घर जा रहे बच्चों को डाले ने मारी टक्कर, तेज रफ्तार डाले की शिकार हुईं कक्षा 5 की 3 छात्राएं, राहगीरों की मदद से अस्पताल में कराया गया भर्ती, तीनों छात्राओं को किया लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, इटौंजा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर के पास का मामला.

फतेहपुर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, संतोष सिंह ब्रिक फील्ड के संचालक पर दर्ज होगी FIR, लापरवाही के मामले में दर्ज होगी एफआईआर , प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच, ब्रिक फील्ड की दीवार गिरने से 2 की हुई मौत, 2 गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, भट्ठे के दस्तावेजों सहित प्रदूषण की NOC की जांच, गाजीपुर थाना क्षेत्र के संतोष चंदेल ब्रिक फील्ड का मामला.

➡आगरा -वकील का 8वीं मंजिल से गिरने का वीडियो वायरल, अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल से गिरने का आया वीडियो, सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहलाने वाला वीडियो , पुलिस दबिश के दौरान 8वीं मंजिल से गिरा था वकील, 8वीं मंजिल से गिरकर वकील सुनील की हुई थी मौत, जमीन मामले में दर्ज केस में दबिश देने गई थी पुलिस, सिकंदरा क्षेत्र के मंगलम आधार अपार्टमेंट का मामला.

➡अयोध्या-सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर अयोध्या पहुंचे, मंत्री जेपीएस राठौर ने रामलला के दर्शन किए, रामलला के दर्शन करके धन्य हो गया- जेपीएस.

➡जालौन-कोर्ट से गाड़ी चोरी करते समय चोर पकड़ा गया, गाड़ी को चोरी करते समय वकीलों ने चोर को पकड़ा, चोर को पकड़कर वकील कोतवाली लेकर पहुंचे, वकीलों ने पुलिस पर गलत व्यवहार का लगाया आरोप, कोतवाली प्रभारी के व्यवहार से वकीलों में नाराजगी, आक्रोशित वकीलों ने न्यायालय के सामने हंगामा किया, सूचना पर वकीलों को समझाने पहुंचे कोतवाली प्रभारी, वकील कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े, सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय का मामला.

➡बदायूं -हाईटेंशन का तार टूटकर गिरने का मामला, बिल्सी एसडीएम ने पहुंचकर निरीक्षण किया, एसडीएम ने बिजली विभाग को दिए निर्देश, एसडीएम ने तत्काल तार जोड़ने के दिए निर्देश , तार गिरने से 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे थे, बिल्सी थाना क्षेत्र के रायपुर मजरा का मामला.

➡रायबरेली-चाऊमीन में जहरीला कीड़ा निकलने से हड़कंप, दुकानदार ने युवक पर लगाया गंभीर आरोप, युवक पर पैसे मांगने का लगाया गंभीर आरोप , पुलिस ने युवक समेत 2 साथी को थाने में बैठाया, सलोन के जय अंबे फास्ट फूड कॉर्नर की घटना.

➡अम्बेडकरनगर-व्यापारी महासम्मेलन में पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल, व्यापारियों के संग बैठक कर चुनाव की बनाई रणनीति, अन्य दलों के गठबंधन पर बोले नितिन अग्रवाल, ‘मोदी, योगी की जोड़ी के सामने कोई नहीं टिकेगा’, ‘2017 में कांग्रेस और सपा का गठबंधन फेल हुआ’, 2019 में सपा, बसपा का गठबंधन फेल हुआ -नितिन.

➡देहरादून-14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर किया गर्भवती, किशोरी के परिचित ने दुष्कर्म कर किया गर्भवती, आरोपी के खिलाफ सहसपुर थाने में केस दर्ज , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र का मामला.

➡दिल्ली-थोड़ी देर में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस -बीजेपी मुख्यालय में थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट आज , यूपी के 30 से ज्यादा प्रत्याशी घोषित किये जाने की संभावना, बीजेपी की लिस्ट थोड़ी देर में आने वाली है , भारत समाचार में प्रत्याशियों की लिस्ट का सबसे पहले एलान.

➡दिल्ली-बीजेपी प्रत्याशियों पर भारत समाचार की EXCLUSIVE खबर, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटेगा, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का भी टिकट कटेगा, कानपुर से सत्यदेव पचौरी का टिकट कटेगा, बृजभूषण शरण सिंह के बोल उन पर भारी पड़े, प्रयागराज से रीता जोशी का टिकट कटा, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कटा, 72 वर्ष से अधिक उम्र के सांसदों का टिकट कटेगा, बरेली से संतोष गंगवार का भी टिकट कटेगा.
————————————————————————————

————————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *