झांसी-अखिलेश यादव-राहुल गांधी की संयुक्त रैली, इंडिया गठबंधन की रिकॉर्ड जीत होगी*
-अखिलेश, 4 चरण का चुनाव हो चुका है-अखिलेश यादव, भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है-अखिलेश, ‘झांसी में बीजेपी की विदाई की झांकी की तैयारी’, ‘10 साल की सरकार में किसानों से लूट हुई है’, ‘देश का किसान इस सरकार में संकट में है’, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई- अखिलेश, खाद की बोरी से भी चोरी हो रही है-अखिलेश, ये किसानों के लिए काला कानून लाए थे-अखिलेश, कांग्रेस सरकार में यहां सुविधाएं मिली थी-अखिलेश, ‘10 साल में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है’, बुंदेलखंड बीजेपी को खंड खंड कर देगा- अखिलेश, बुंदेलखंड वीरों की धरती है- अखिलेश यादव, इन्होंने किसानों, नौजवानों को धोखा दिया-अखिलेश, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक-अखिलेश, आज दवाइयां,इलाज महंगा हो गया है- अखिलेश, ‘गरीब को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है’, हम राशन की गुणवत्ता को बेहतर करेंगे-अखिलेश.
झांसी-राहुल गांधी-अखिलेश यादव की संयुक्त रैली, यहां पर हजारों बब्बर शेर बैठे है.*
बीजेपी सरकार मुद्दों से भटकाती है, ये सरकार किसानों की जमीन हड़प रही है, ये संविधान को बचाने का चुनाव है, हम लोग संविधान की रक्षा कर रहे है, बीजेपी संविधान को नष्ट करना चाहती है, ‘इस संविधान को कोई शक्ति खत्म नहीं कर सकती’, ‘उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ बीजेपी ने माफ किया’, कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज दिया था.