डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का हुआ मंचन रिपोर्ट: अनिल मौर्य

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का हुआ मंचन

झाँसी। जनपद के बड़ा बाजार स्थित श्री बाल युवक रामलीला नाट्य समिति द्वारा प्रतिवर्ष रामलीला मंच पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन वर्ष 1965 से प्रारंभ होकर अनवरत चल रहा है यह आयोजन का 60वां वर्ष है। 15 दिवसीय इस कार्यक्रम में धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद के मंचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक व माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राम दरबार का तिलक कर पूजा एवं आरती की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध बिहारी राय एवं संचित वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी से अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, महामंत्री अरुण द्विवेदी, प्रबंधक संजय दोसाज, कोषाध्यक्ष मनोज सेन, आय व्यय निरीक्षक राजेंद्र हयारण, निर्देशक हरि प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय नारायण तिवारी एवं मुख्य संयोजक व उपाध्यक्ष भरत राय सम्मिलित रहे। रामलीला मंचन में सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। रामलीला मंचन में ऋषभ वर्मा, विकास रायकवार, वंश लक्षकार, यश कंचन, धर्मेंद्र गुप्ता, राम, अभय तिवारी, अनंत स्वामी, रियांश तिवारी, रूद्र तिवारी, हर प्रसाद कुशवाहा, हर्ष गुप्ता, नितिन वर्मा, शिवम रायकवार, नितिन सिंह, राजीव रायकवार, यश शर्मा, दिनेश कुशवाहा, अभिनव लक्षकार, विनायक गुप्ता, सुनील रायकवार, अंशुल, आरुष, अंश, शिव भटनागर, हरिश्चंद्र वर्मा, कैलाश सोनी, मनीष सहगल, रवि राय एवं भोला तिवारी का अभिनय एवं अन्य संसाधनों में योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *