नागपुर: एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

*महाराष्ट्र*

*नागपुर: एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे*.

अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां दिन रोमांचक मुकाबलो से भरा रहा*

*कौशाम्बी* डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में जिले में खेल को बढ़ावा देते हुए, दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है l महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्र ने बताया कि आज प्रतियोगिता के आठवें दिन मंगलवार को चार मैच खेले गए आज का प्रथम मैच सुबह 09:30 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय, टेवा एवं डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी के बीच रिजवी कॉलेज के मैदान में खेला गया l

जवाहर नवोदय विद्यालय, टेवा के कप्तान अखिलेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया l डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 115 रन बनाये और जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा l जवाहर नवोदय विद्यालय, टेवा ने आठ ओवर में 7 विकेट पर 50 रन बनाए l डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी के देवेंद्र द्विवेदी को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि डॉ. शमशाद हैदर जैदी (वरिष्ठ सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने 28 रन बनाये और 2 विकेट लिए l उनके शानदार प्रदर्शन से 65 रनों से डॉ. रिज़वी स्प्रिंग फ़ील्ड स्कूल, करारी ने मैच जीत लिए l

आज का दूसरा मैच बैजनाथ अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, टेन एवं करारी इंटर कॉलेज, करारी के बीच खेला गया l करारी इंटर कॉलेज, करारी के कप्तान नावेद अहमद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया l बैजनाथ अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, टेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए,आठ ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 58 रनों का लक्ष्य रखा l जवाब में करारी इंटर कॉलेज, करारी 6 विकेट से मैच जीत लिया l करारी इंटर कॉलेज, करारी के संजीत को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच की मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू मिश्रा (सहायक आचार्य बीएड विभाग) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने 2 ओवर में 6 रन दिए और 4 विकेट लिए l

आज का तीसरा मैच महादेव सिंह सिंगरौर, इंटर कॉलेज कटरा एवं माता प्रसाद इंटर कॉलेज, टिकरा के बीच खेला गया l महादेव सिंह सिंगरौर, इंटर कॉलेज कटरा के कप्तान अमित पाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया l माता प्रसाद इंटर कॉलेज, टिकरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए 73 रनों का लक्ष्य रखा l जवाब में महादेव सिंह सिंगरौर, इंटर कॉलेज कटरा ने 6 विकेट से मैच जीत लिया l महादेव सिंह सिंगरौर, इंटर कॉलेज कटरा के सुनील को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि राजेश सिंह (सहायक आचार्य बीएड विभाग) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने दो ओवर में सात रन देखकर दो विकेट लिया l

आज का चौथा मैच दुर्गा देवी इंटर कॉलेज,ओसा एवं स्वर्गीय मुस्ताक अहमद बालिका जूनियर हाई स्कूल, सालेपुर के बीच खेला गया। स्वर्गीय मुस्ताक अहमद बालिका जूनियर हाई स्कूल, सालेपुर के कप्तान अभिनव रावत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया l दुर्गा देवी इंटर कॉलेज,ओसा ने पहले में बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए आठ ओवर में 8 विकेट खोकर 71 रनों का लक्ष्य रखा l जवाब में स्वर्गीय मुस्ताक अहमद बालिका जूनियर हाई स्कूल, सालेपुर आठ ओवर में 9 विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी l दुर्गा देवी इंटर कॉलेज,ओसा के अनुराग को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि डॉ. सरफराज खान (सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया l अनुराग ने दो ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए और 19 रन बनाये l

मैच के बीच समय निकालकर सभी युवा खिलाड़ियों और गुरुजनों ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया l महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को पठन पाठन एवं खेलकूद हेतु मिल रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां खेलते हुए हम सभी को बहुत अच्छा लगा lइस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक दीपक मिश्र मुकेश कुशवाहा राजेंद्र आनंद गुप्ता एवं आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *