पटना 5 अक्टूबरः यह विश्वास करने योग्य बात नहीं है, लेकिन सौ फीसदी सही है कि भगवान श्री गणेशजी को बीए की परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र भेजा गया है। यह कारनामा बिहार के दरभंगा विश्वविद्यालय का है।
बताया जा रहा है कि दरभंगा विश्वविद्यालय के ललित नारायण विश्वविद्यालय मे बीए पार्ट-1 की परीक्षा होनी है।इस परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्र-छात्राआंे के लिये एडमिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं।
यह परीक्षा पांच दिनो बाद होनी है। एडमिट कार्ड जारी होने के दौरान अनूठा मामला सामने आया।एक एडमिट कार्ड मे भगवान श्रीणेश की मूर्ति लगी है। इसमे भगवान श्रीणेश के हस्ताक्षर भी है। उन्हंे परीक्षा मे शामिल होने को कहा गया है।दरअसल छात्र कृष्ण कुमार राय को यह एडमिट कार्ड मिला।
उसने इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी। अभी तक इस मामले मे कोई कार्रवाई नहीं हुयी। छात्र एडमिट कार्ड को लेकर परेशान हैं।
हालंकि परीक्षा नियंत्रक कृष्णानंद का कहना है कि भगवान श्रीगणेश का एडमिट कार्ड साइबर कैफे वालो की गलती से जारी हुआ है।।आपको याद होगा कि बिहार की परीक्षा प्रणाली सवालो के घेरे मे है।
यहां हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओ के टॉपर कैसे फर्जी तरीके से पास हुये थे। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग अपनी फजीहत से बचने के लिये जांच की बात कह रहा है।