गोरखपुर: परीक्षा देने के बाद स्कूल के दो मंजिला भवन से कूदी छात्रा, हालत गंभीर*
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जीएन नेशनल स्कूल की छात्रा परीक्षा देकर स्कूल के दो मंजिल भवन से ही नीचे कूद गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा।
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में जेपी एजुकेशन स्कूल में परीक्षा देने आई थी 12 वीं की छात्रा अक्षिता सिंह। परीक्षा देने के बाद अचानक स्कूल की छत से ही नीचे कूद गई। गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घरवालों को अस्पताल बुलाया गया। शहर के जटेपुर क्षेत्र के सतीश सिंहकी बेटी है अक्षिता सिंह।
कन्नौज
बीएसए कार्यालय का भ्रष्ट बाबू विमल पाण्डेय रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एंटीकरप्शन टीम ने दबोचा
बाबू विमल पाण्डेय ने एरियर बिल बनाने की एवज में शिक्षक से ली थी रिश्वत, पीड़ित शिक्षक काफी समय से एरियर के लिए था परेशान, भ्रष्ट बाबू हवालात में बंद,
भ्रष्ट बाबू बोला- एरियर बिल में विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाता है कमीशन ! विमल पाण्डेय की नियुक्ति भी फर्जी तरीके से मृतक आश्रित के रूप में हुई थी ! यह और इसका भाई ( मैनपुरी जिले में बीएसए कार्यालय में तैनात ) अपने पिता के स्थान पर मृतक आश्रित के रूप में अधिकारियों की मिलीभगत से तैनात हैं !
———-