बहुत जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी- भूपेंद्र

➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बयान, प्रदेश चुनाव समिति द्वारा प्रस्तावित रखा गया-भूपेंद्र,, प्रस्तावित नाम पर केंद्रीय टीम हुई सहमत-भूपेंद्र, केंद्रीय टीम ने प्रदेश की टीम पर जताया भरोसा-भूपेंद्र, प्रदेश के द्वारा भेजे गए नाम पर लगी केन्द्रीय मुहर- भूपेंद्र, बहुत जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी- भूपेंद्र, संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है – भूपेंद्र, डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने आज निर्देश दिए हैं- भूपेंद्र, 90 दिन का कार्यक्रम पार्टी ने घोषित किया है- भूपेंद्र, बूथ समिति से लेकर मंडल समिति का चुनाव होगा, जिला समिति प्रदेश समिति का चुनाव होगा- भूपेंद्र, संजय निषाद की नाराज़गी पर बोले भूपेंद्र चौधरी, हम अपने सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे- भूपेंद्र=, हम NDA के दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे- भूपेंद्र, अखिलेश यादव के होर्डिंग पर बोले भूपेंद्र चौधरी, अब सपा के लोग सपना तो देख ही सकते हैं- भूपेंद्र, सपने किसके साकार होते हैं ये जनता तय करती है- भूपेंद्र.

➡लखनऊ- उप चुनाव को लेकर बोले डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय, जल्द होगा BJP संगठन में बड़ा बदलाव- महेंद्रनाथ पांडेय, आज की बैठक के ज़रिए तैयार की गई रूपरेखा- महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय चुनाव अधिकारी चुनाव की घोषणा करेंगे- महेंद्रनाथ पांडेय, 21 नवम्बर को संगठन के चुनाव की घोषणा करेंगे- महेंद्रनाथ, मंडल बूथ और जिला के चुनाव की घोषणा करेंगे- महेंद्रनाथ पांडेय, 28 को लखनऊ में संगठन पर्व की कार्यशाला होगी- महेंद्रनाथ, जिलों,मंडलों में चुनाव कराने वालों को जानकारी मिलेगी, चुनाव कराने वालों को पार्टी का समीकरण बताया जाएगा, केंद्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा दिये गए कार्यों को कर रहे, केंद्र में संगठन पर्व की कार्यशाला के बाद लखनऊ में होगी, पांच नवम्बर को सक्रिय सदस्यता की सूची प्रकाशित होगी, भाजपा जल्द तैयारी के साथ 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शत प्रतिशत परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे- महेंद्रनाथ पांडेय, संजय निषाद हमारे सहयोगी हैं उनके प्रति सम्मान है

➡लखनऊ – वक्फ बोर्ड पर बनी JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल बोले, शीतकालीन सत्र में JPC समिति की रिपोर्ट सौंप देंगे – पाल, TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर जगदंबिका पाल का आरोप, कल्याण बनर्जी ने बोतल से मुझपर हमला किया था- पाल, वक्फ की संपत्ति कौन-कौन बेच रहा सभी को पता है- पाल, सहमति के साथ हम रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे- जगदंबिका पाल, TMC के लोग अराजकता और हिंसा को बढ़ावा देते हैं- पाल

➡लखनऊ : पूर्व विशेष सचिव से दंपति ने एक करोड़ हड़पे, शराब की दुकान दिलाने का किया था दावा, शातिर जालसाजों ने रिटायर आईएएस से की ठगी, एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया, पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में केस दर्ज कराया, विपुलखंड निवासी पूर्व IAS हरि प्रसाद सिंह से ठगी की , विशेष सचिव के पद से वर्ष 2017 में रिटायर हुए थे, इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया रिपोर्ट दर्ज की गई है

➡लखनऊ – पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, बहराइच दंगा BJP ने चुनाव के लिए कराया – स्वामी प्रसाद, यूपी में उपचुनाव है इसलिए दंगा कराया गया- स्वामी प्रसाद, ‘लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता ने सबक सिखाया था’,BJP विधायक ने खुद BJP नेताओं पर FIR कराई – स्वामी प्रसाद

➡लखनऊ – संगठन के बदलाव को लेकर हलचल तेज, संगठन के चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठक , महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद, बीजेपी कार्यालय में चल रही महत्वपूर्ण बैठक

➡लखनऊ – लोकदल ने इंडिया गठबंधन से एक सीट की मांग की, अलीगढ़ की खैर सीट देने की लोकदल की मांग, खैर सीट पर लोकदल ने चुनाव की तैयारी शुरू की , अखिलेश यादव से सुनील सिंह ने खैर सीट मांगी

➡महराजगंज – 25 अक्टूबर सीएम योगी महराजगंज आ सकते हैं, सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा, केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, 25 अक्टूबर को सम्भावित है सीएम योगी का कार्यक्रम

➡महराजगंज – BJP के सदस्यता अभियान में 50 हजार नए सदस्य बने, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरू सिंह ने बनाए रिकार्ड नए सदस्य, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक समेत कई बड़े नेताओं ने की प्रशंसा, प्रदेश कार्यालय पर धीरू सिंह को किया गया सम्मानित, अभियान की गति बनाए रखने के शीर्ष नेताओं ने दिया आदेश

➡बदायूं – 25 अक्टूबर को होगी सरकारी जमीन पर बोई गई बाजरा की नीलामी, ग्राम समाज की 90 बीघा जमीन पर गायों के चारे के लिए पैदावारी , नायब तहसीलदार अनंगराज को नियुक्त किया गया नीलामी अधिकारी , ग्राम सभा की भूमि पर खड़ी फसल की तहसीलदार सहसवान ने की थी जांच, ग्राम सभा सम्पत्ति के चिन्हांकन हेतु राजस्व टीम का किया गया गठन, 6.436 हेक्टेयर पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लगाई थी बाजरा की फसल, फसल काट रहे ग्रामीणों को SDM के आदेश के बाद पुलिस ने रूकवाया, 25 अक्टूबर को कराई जाएगी फसल की नीलामी, सहसवान ब्लॉक क्षेत्र के इब्राहिमपुर गढ़ी गांव का मामला

➡लखीमपुर – आरएसएस खंड कार्यवाह की खेत की पैमाइश नहीं हो सकी, 6 साल से तहसील के चक्कर काट रहा बुजुर्ग खंड कार्यवाह, भाजपा MLA योगेश वर्मा स्कूटी से एसडीएम के पास पहुंचे, योगेश ने एसडीएम को घूसखोरी को लेकर खरी खोटी सुनाई, कानूनगो ने जो पैसा लिया है उसे वापस कराइए- योगेश वर्मा, 6 साल से एक बुजुर्ग भटक रहा, पैमाइश नहीं हुई- योगेश वर्मा, विधायक को एसडीएम ने कानूनगो को हटाने का आश्वासन दिया, धायक,सदर तहसील के एसडीएम अश्वनी सिंह के बीच वीडियो

➡मेरठ – भाकियू भानु गुट का SSP ऑफिस पर प्रदर्शन, BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप, अध्यक्ष कुंवर बासित अली पर लगा गंभीर आरोप, कुंवर बासित अली पर जमीन कब्जे के प्रयास का आरोप, पिता, भाई के साथ मिल कब्जे के प्रयास का आरोप, भाकियू भानु गुट के जिला अध्यक्ष ने लगाए आरोप, जमीन कब्जाने पर भाकियू ने आंदोलन की दी चेतावनी, SSP को शिकायती पत्र सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की,
किठौर क्षेत्र के कायस्थ बड्डा में है ज़मीन

➡रायबरेली – अवैध बस स्टैंड को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी, अनाधिकृत तरीके से संचालित हो रहा प्राइवेट बस स्टैंड, सड़क के किनारे बसों के खड़े होने से लग रहा जाम- व्यापारी, रेहड़ी पटरी दुकानदारों का व्यापार हो रहा चौपट- व्यापारी, व्यापारियों ने डीएम और मंडलायुक्त से भी की शिकायत, शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास का मामला

➡प्रयागराज – फूलपुर से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के नामांकन में हंगामा, सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया जमकर हंगामा, पुलिसकर्मियों से सपा नेताओं की हुई जमकर कहासुनी, नामांकन कक्ष में प्रवेश को लेकर हंगामा कर रहे थे सपा नेता, पुलिसकर्मियों के रोकने पर सपा नेताओं ने हंगामा किया, फूलपुर से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी नामांकन के लिए पहुंचे थे

➡प्रयागराज – फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ने दाखिल किया नामांकन, सीट कांग्रेस के खाते में जाने की अटकलों के बीच किया नामांकन, कांग्रेस ने मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट पर ठोका था दावा, इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़ेंगे-मुजतबा, गठबंधन के दलों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है- मुजतबा सिद्दीकी, मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के नामांकन में इंद्रजीत सरोज रहे शामिल, विधायक संदीप पटेल, गीता पासी समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

➡फर्रुखाबाद – कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का बयान, आजादी के बाद 38% मुस्लिमों को मिली नौकरी, प्रदेश में 513 मदरसों में नहीं थे बच्चे- राजभर, अवैध मदरसों में छप रहे नकली नोट- राजभर , ‘उप चुनाव से किसी की सरकार न गिरेगी न बनेगी’, मेरी पार्टी नहीं लड़ रही उपचुनाव- ओपी राजभर

➡हापुड़ अपडेट – गांव में नागिन के इंतकाम का मामला, सांप को पकड़ने में वन विभाग की टीम फेल , वन विभाग के गढ़ रेंजर सपेरों को लेकर पहुंचे, वन विभाग की टीम ने सपेरों का लिया सहारा, मेरठ से पहुंचे सपेरे करेंगे नागिन की तलाश, तीन दिन से लापरवाही कर रहा था वन विभाग, नागिन ने अब तक 5 लोगों को डसा,3 की मौत , थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर का मामला

➡हापुड़ – गांव में नागिन के इंतकाम का मामला, वनविभाग ने 2 कर्मचारियों को सौंपी कमान, अधिकारी AC के कमरों में फरमा रहे आराम, नागिन के डर से कई बच्चों ने पलायन किया, घरों से बाहर रहने को मजबूर गांव के लोग, एक सांप पकड़कर वन विभाग ने पल्ला झाड़ा , गांव में नहीं पहुंचे वन विभाग के अफसर, गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर, थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर का मामला

➡गाजियाबाद – उर्दू पढ़ाने गए मौलवी से जबरन बुलवाया जय श्रीराम, मो. आलमगीर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया , मोहम्मद आलमगीर ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया, व्यक्ति ने जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा, व्यक्ति ने लिफ्ट से बाहर भी निकाल दिया-आलमगीर , मामले में थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, गाजियाबाद के पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी की घटना

➡बुलन्दशहर – भूमाफिया सुधीर गोयल और राखी गोयल की संपत्ति जब्त, सुधीर, राखी गोयल की 9 करोड़ 27 लाख की संपत्ति जब्त, सुधीर गोयल की 5 करोड़ 13 लाख की संपत्ति कुर्क की गई, राखी गोयल की 4 करोड़ 14 लाख की संपत्ति कुर्क की गई, प्रॉपर्टी फ्रॉड कर गोयल दंपति ने अवैध रूप से बनाई सम्पत्ति, सुधीर और राखी गोयल ने 1-1 प्लाट को कई कई बार बेचा, बैनामा,एग्रीमेंट के बाद किसानों की जमीन का नहीं किया भुगतान, पुलिस भूमाफिया राखी गोयल, सुधीर गोयल को भेज चुकी है जेल, एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम कोर्ट में भेजी थी रिपोर्ट, बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र की राधिका एनक्लेव में प्रॉपर्टी जब्त

➡आगरा – गैंगस्टर इमरान, इरफान की 2 करोड़ 80 लाख की संपत्ति कुर्क, ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी के घर कुर्की के लिए पहुंची पुलिस, थाना हरिपर्वत में दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट में हुई कुर्की, इमरान, इरफान ने अवैध कारोबार से अर्जित की थी अवैध संपत्ति, धारा 14 A के तहत पुलिस ने चार संपत्तियां को किया कुर्क, दो शाहगंज, एक मंटोला, एक ताजगंज में की संपत्ति कुर्क, कुर्क संपत्तियों का कीमत करीब दो करोड़ 80 लाख रुपए, डीसीपी सिटी, सहित 2 सर्किल के एसीपी,फोर्स रहा मौजूद, क्षेत्र में मुनादी कराकर की गई कुर्की की कार्रवाई, थाना मंटोला, शाहगंज, ताजगंज क्षेत्र का मामला

➡सहारनपुर – जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान की 35 खनन से भरे ट्रेकों पर कार्रवाई, चेकिंग के दौरान सभी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार, बिना किसी प्रपत्रों, ओवरलोड ट्रकों पर की गई कार्रवाई, बिना किसी प्रपत्र, ओवरलोड खनन सामग्री से भरें थें ट्रक , चिलकाना, रामपुर मनिहारान, नानोता क्षेत्रों में की कार्रवाई.

➡नोएडा – विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों ठगी, ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया अरेस्ट, 1 महिला सहित 3 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे 7 लाख नगद, 5 मोबाइल, फर्जी दस्तावेज बरामद, पकड़े गए आरोपी फर्जी कॉल सेंटर का कर रहे थे संचालन, ग्लोबल ट्रेवल्स के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे, नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा.

➡बहराइच- दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 3 घायल, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति ने मारी टक्कर, हादसे में पति की इलाज के दौरान मौत, पत्नी घायल, ससुराल से मायके जाते वक्त हुए हादसे का शिकार, श्रावस्ती के मल्हीपुर निवासी की मौत, पत्नी घायल,. कोतवाली नान-पारा के कोटवा के पास हुआ हादसा, बाइक सवार किशोर समेत 2 किशोरी हादसे का शिकार, स्कूल जाते वक्त अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , गायघाट निवासी 18 वर्षीय उदित मिश्रा की मौत, बाइक सवार बहन भूमि मिश्रा, व सहेली घायल.

➡बलिया – ट्रेनों में हो रही जमकर असलहा, कारतूस की तस्करी, वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में कारतूस बरामद , बैग में ले जा रही महिला तस्कर को जीआरपी ने पकड़ा, 315 बोर के 750 कारतूस महिला के पास हुए बरामद, एक माह पूर्व 825 कारतूस और तमंचे की हुई थी रिकवरी, GRP ने 1 महिला तस्कर को पकड़ा, 2 मौके से फरार.

➡देहरादून – केदारनाथ उपचुनाव चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपचुनाव पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल में जंग , उम्मीदवारों को लेकर पर्यवेक्षकों ने प्रदेश प्रभारी को सौंपी रिपोर्ट , प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को रिपोर्ट की जानकारी तक नहीं दी , करन माहरा का कहना रिपोर्ट पहले प्रदेश कमेटी को देनी चाहिए , गणेश का कहना की प्रदेश प्रभारी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया था , इसलिए रिपोर्ट प्रभारी को दी गई है- पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल , गोदियाल की केदारनाथ में बैठकों में शामिल नहीं हुए करन माहरा , कांग्रेस आलाकमान ले सकता है मामले में संज्ञान

➡देहरादून – CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर, 582 मलिन बस्तियां बचाने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास, मलिन बस्तियों पर लाए गए अध्यादेश की मियाद बढ़ी, धामी सरकार ने 3 साल के लिए अध्यादेश की मियाद बढ़ाई, उत्तराखंड सोसाइटी स्टार्ट-अप और 17 पदों को मंजूरी मिली, जल जीवन मिशन के तहत समिति में नए सदस्य रखे जाएंगे, शहरी विकास विभाग के 2007 से पूर्व के कर्मचारियों को पेंशन , अगले 3 साल तक निशुल्क सिलेंडर योजना को मंजूरी मिली

➡दिल्ली- दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्र लिखा, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को गोपाल राय ने पत्र लिखा, प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर लिखा पत्र, दिल्ली में क्लाउड सीडिंग को मंजूरी देने के लिए पत्र, सभी हितधारकों की बैठक बुलाने के अनुरोध पर पत्र, अपने पहले के अनुरोध पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *