गोंडा – इटियाथोक में 2 कारों की आमने-सामने भिड़ंत ,भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी दोनों कारें ,आग में जलकर एक युवक की दर्दनाक मौत,कार सवार 7 लोग बुरी तरह घायल ,घायलों में एक बच्चा, 4 महिलाएं, 2 पुरुष ,सीएचसी से सभी लोग जिला अस्पताल रेफर,इटियाथोक थाने के बेंदुली इलाके में हादसा
बांदा – तालाब के किनारे युवक का शव मिला,लोगों ने देखते ही पुलिस को दी सूचना ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चुरी भेजा,शहर कोतवाली के मवाई बुजुर्ग का मामला
लखनऊ – अज्ञात कारणों के चलते कठवारा जंगल में लगी आग ,आग की लपटें हो रही धीरे धीरे तेज ,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ,दमकल की टीम ने कुछ देर बाद आग पर पाया काबू ,फिल हाल किसी के जन हानि की कोई नहीं है सूचना ,बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा जंगल का मामला
दिल्ली में अचानक भरभराकर गिरी मस्जिद,मस्जिद गिरने का वीडियो हो रहा वायरल,चूड़ीवाला इलाके में सड़क धंसने से मस्जिद गिरी,देखते ही देखते भरभराकर गिर गई मस्जिद