मेरठ: मामी ने किशोरी भांजी को किया ऑनलाइन बदनाम,इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल कर रेट लिखकर बताया कॉल गर्ल,इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर की घिनौनी हरकत,पति पत्नी के विवाद में भांजी को किया बदनाम,ऑनलाइन नम्बर और रेट लिखने से भांजी आहत,दिल्ली निवासी भांजी-मां के साथ शिकायत करने मेरठ पहुंची,लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर निवासी है कलयुगी मामी
श्रावस्ती: सम्पत्ति की लालच में विवाहिता की हत्या का आरोप ,परिजनों ने ससुर व देवर के लड़कों पर लगाया आरोप,विवाहिता अपने पीछे छोड़ के गई तीन मासूम बच्चे,संदिग्ध परिस्थिति में गांव के बाहर खेत में मिली लाश,नवीन मॉर्डन इलाके के श्याम देवरिया का मामला