यह महाकुम्भ सनातन है, हिन्दुत्व का जीवंत रूप है. 7 फुट लंबे एक योद्धा जैसे तेजोमय शारीरिक बनावट वाले यह तपस्वी आत्म प्रेम गिरि हैं. यह महात्मन इस महाकुंभ में अपने तेज और कद-काठी के चलते सारी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन #महात्मन की जन्म स्थान रूस है.*
आत्म प्रेम गिरि के नाम से जाने जाने वाले यह 7 फुट लंबे तपस्वी ने सनातन धर्म को अपनाकर पिछले 30 वर्षों से नेपाल में रह कर तपस्यारत हैं. सभी पंथ और मज़हब का जननी ही सनातन है, इसलिए सभी लोग अपने मां की और खिंचे चले आते हैं…
छह दिन में सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का बना कीर्तिमान, 45 करोड़ लोग लगाएंगे पुण्य की डुबकी।*
महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच छह दिनों के अंदर अबतक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम व अन्य घाटों पर पुण्य की डुबकी लगा ली है। अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग पुण्य की डुबकी लगाएंगे।