लोकसभा चुनाव में क्यों खराब हुआ प्रदर्शन? महामंथन के लिए BJP ने इस महीने की आखिर में बुलाई बैठक

*1* लोकसभा चुनाव में क्यों खराब हुआ प्रदर्शन? महामंथन के लिए BJP ने इस महीने की आखिर में बुलाई बैठक, मोदी-नड्डा, राजनाथ और शाह समेत कई नेता होंगे शामिल

*2* केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित, जमानत याचिका पर 29 जुलाई को सुनवाई होगी; CBI ने कहा- जांच रोकने की कोशिश हुई

*3* कंचनजंगा एक्सप्रेस एक्सिडेंट की रिपोर्ट पेश, सिग्नल खराब था, ट्रेन 15 की स्पीड में चलानी थी लेकिन ड्राइवर्स को पता ही नहीं था

*4* ‘सबका साथ सबका विकास की जरूरत नहीं, जो हमारे साथ हम उनके साथ’, बंगाल में बोले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी

*5* बीजेपी नेता अधिकारी ने कहा आप (बीजेपी नेता) सभी कहते हैं सबका साथ सबका विकास, लेकिन अब हम यह नहीं कहेंगे,अब हम कहेंगे जो हमारे साथ,हम उनके साथ, सबका साथ सबका विकास कहना बंद करो, अल्पसंख्यक मोर्चा की भी जरूरत नहीं है

*6* नड्डा से मिलने के बाद भी केशव के बगावती तेवर, फिर लिखा-संगठन सरकार से बड़ा है; अखिलेश बोले- भाजपा में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी

*7* योगी मंत्रिमंडल और संगठन में होंगे बड़े बदलाव? यूपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष 

*8* 3 मंत्रियों के जिम्मे एक सीट, दोनों डिप्टी सीएम को नहीं मिली जगह, विधानसभा उपचुनाव के लिए CM योगी ने बनाई ‘टीम 30’

*9* केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप, मंदिर समिति के अध्यक्ष बोले- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सनसनी न फैलाएं, सबूत है तो कोर्ट जाएं

*10* कर्नाटक: चावल चोरी मामले में भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ गिरफ्तार, छह हजार क्विंटल खाद्यान्न हुआ था गायब

*11* चुनाव से पहले अजित पवार की पार्टी से पलायन, 4 नेताओं ने छोड़ा साथ, शरद पवार संग जाने को तैया

*12* भाजपा के गले की हड्डी बन गए हैं अजित पवार, शरद पवार गुट का दावा; संघ की रिपोर्ट से गरमाई राजनीति

*13* देवशयनी एकादशी पर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, 12वीं पास छात्रों को हर महीने मिलेंगे 6 हजार

*14* डॉक्टर बोले- ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर को 7% डिसेबिलिटी, विकलांगता कोटे में सिलेक्शन के लिए 40% जरूरी, एड्रेस भी गलत बताया

*15* राजस्थान के शहीदों को आज आखिरी विदाई, पैतृक गांव तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा; सम्मान में लग रहे भारत माता के नारे, झुंझुनूं जिले के दो जवान कल डोडा में आंतकवादी भिड़ंत में शहीद हो गये
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *