विषय वार्ड नंबर 50 बड़ा गांव गेट बाहर महाकालेश्वर मंदिरा तिराहा से मैरी रोड का बुरा हाल सुधार कराय जाने के संबंध में
महोदय
सादर अवगत कराना है कि बड़ा गांव गेट बाहर वार्ड no 50 डडीयापुरा झांसी में महाकालेश्वर मंदिर तिराहा से शमशान घाट मार्ग होते हुए मेरी को जाते है इसका बुरा हाल है पूरे मार्ग पर कचड़ा डला रहता है शमशान घाट के गेट पर कूड़ा डंप किया जा रहा है गंदगी का अम्बार है रोड पर कचड़ा बिखरा रहता है शहर के 25% आबादी का निकलना इस मार्ग से होता है इसी मार्ग से बाईपास के लिए लोगों का निकालना रहता इसी मार्ग पर कई बड़ी कॉलोनी बनी है जिन्हें निकलने में अशुद्धि का सामना करना पड़ता है शमशान घाट मार्ग पर इतनी बदबू रहती है कि लोगों को नाक मुदकर निकलना पड़ता है यहीं पर गट्टी बजरी के स्टॉक है जिससे रोड पर धूल उड़ती रहती है
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जहां झांसी को स्मार्ट सिटी बनाकर करोड़ों रुपए झांसी महानगर को दिए जा रहे हैं और इस मार्ग पर इतनी गंदगी यह सरकार की योजनाओं पर एक दाग की तरह लगता है यदि समय रहते ईश्वर ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र वासियों को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए बाद होना पड़ेगा इस प्रकार की चर्चा आम रहेगी रूम में हो रही है
पता आपसे निवेदन है कि उक्त मार्ग क्षेत्र की दुर्दशा की जानकारी हेतु नगर निगम के सक्षम अधिकारी को आदेशित कर उचित कार्रवाई कराई जाने की कृपा करें इससे स्थानीय लोगों को खराब वातावरण से राहत प्राप्त हो सके
भवदीय
आलोक झा
वार्ड नंबर 50 बड़ा गांव गेट बाहर महाकालेश्वर मंदिरा तिराहा से मैरी रोड का बुरा हाल,सुधार किए जाने की मांग
