वैश्विक पटल पर भारत की छवि मजबूत-CM

➡लखनऊ-सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी, PM को US दौरे की सफलता की बधाई-CM, वैश्विक पटल पर भारत की छवि मजबूत-CM, सनातन संस्कृति का संदेश दुनिया में गूंजा-CM, MSME को बढ़ावा देने के लिए समझौता-सीएम, एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य का संदेश-CM, भारत-अमेरिका की दोस्ती को नया आयाम-CM

➡लखनऊ- प्रदेश के 8 प्रमुख विवि में स्थापित होंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में बड़ा कदम, वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार हो सकेंगे शिक्षक और छात्र, शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनेंगे विवि, तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में मिलेंगी नई संभावनाएं, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए 4 करोड़ स्वीकृत.

➡लखनऊ-राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पदाधिकारियों की बैठक, CM योगी ने नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की बैठक ली, समाज की आधार शक्ति है ओबीसी वर्ग- सीएम योगी, हर सेक्टर में है इस वर्ग का योगदान-सीएम योगी, ‘वर्तमान सरकार में OBC समाज को मिल रहा पूरा लाभ’, ‘जनपदीय भ्रमण में समाज के लोगों से संवाद करे आयोग’, आशाओं-अपेक्षाओं से सरकार को भी कराएं अवगत- सीएम

➡नोएडा -ठगी के मामले में IIM बेंगलुरु का पासआउट अरेस्ट, शातिर ने ठगी का ऐसा जाल बुना की सब हैरान है, विप्रो कंपनी में 1.37 लाख सैलरी पर मैनेजर था आरोपी, आरोपी ने 17 युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगी की, मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर ठगी की, नोएडा पुलिस ने राहुल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया , राधा स्काई गार्डन सोसायटी से आरोपी राहुल गिरफ्तार

➡प्रयागराज-मदरसे में नकली नोट छापे जाने का मामला, मदरसा जामिया हबीबिया के प्रिंसिपल की कस्टडी रिमांड खत्म, प्रिंसिपल समेत अन्य आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म, आरोपियों की निशानदेही पर नोट में इस्तेमाल कागज़ बरामद, चार आरोपियों को पुलिस ने कस्टडी रिमांड लेकर की पूछताछ

➡सीतापुर-छात्रा को शिक्षक ने बंधक बनाकर की अश्लील हरकत , छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने शिक्षक को पीटा, स्थानीय लोगों ने शिक्षक को कमरे में बंद कर लगाया ताला, शिक्षक संजय गुप्ता ने मकान में बंधक बनाकर की हरकत, फेल करने, क्लास में मारने की धमकी देकर अश्लील हरकत, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर शिक्षक को निकाला, ब्रजमोहन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज का है आरोपी शिक्षक , पीड़िता ब्रजमोहन लाल मेमोरियल स्कूल में कक्षा 6 की है छात्रा, पीड़िता के पिता ने कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी, सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡उन्नाव-सदस्यता अभियान को लेकर सांसद दिनेश शर्मा का बयान, सदस्य बनाने का नया रिकॉर्ड बनाएगी भाजपा-दिनेश शर्मा , पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें कार्यकर्ता- दिनेश शर्मा, भाजपा चाहती है देश की तरक्की में सबकी भागीदारी-दिनेश , विपक्ष के लिए पीडीए केवल वोट पाने का माध्यम-दिनेश

➡अम्बेडकरनगर- अम्बेडकरनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर , हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत , एक किशोर की हालत गंभीर, भेजा गया अस्पताल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बसखारी थाना क्षेत्र के पटना मुबारक पुर की घटना.

➡अलीगढ़ – रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल पर बच्चों टॉर्चर करने का आरोप, UKG के बच्चे व परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर लगाया आरोप, इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठकर टॉर्चर का लगाया आरोप, कपड़े व जूते उतार कर टॉर्चर का लगाया आरोप, स्कूल बैग घर भूलने के चलते बच्चे को धमकाया , शिकायत के बाद CCTV कैमरे कराए गए चेक, सीसीटीवी कैमर में एक बच्चे की पिटाई कैद, एक बच्चे को कपड़े लूज कर थप्पड़ों से पीटा गया, लोधा के रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल का मामला.

➡बरेली- कबाड़ की दुकान पर फाइनेंस की गाड़ी काटते युवक अरेस्ट, किस्त अदा न होने पर गाड़ी को कबाड़ी की दुकान पर बेचा, पुलिस ने कबाड़ी को गाड़ी काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा,. तलाशी के दौरान 3 कटी हुई गाड़ियों के इंजन बरामद, पुलिस ने कबाड़ी को किया गिरफ्तार, एक मौके से फरार, बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡बस्ती- जंगली जानवर ने 3 लोगों पर किया हमला , हमले में एक मासूम गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने मासूम को अस्पातल में कराया भर्ती, घटना की सूचना पुलिस, वन विभाग को दी, भेड़िया होने की आशंका जता रहे ग्रामीण, दुबौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर लाद की घटना.

➡बाराबंकी-CM योगी के काफिले के करीब पहुंची फॉर्च्यूचर कार, दूसरी लेन से निकल रही थी सीएम योगी की फ्लीट, बंद ट्रैफिक में अचानक पहुंची थी फॉर्च्यूचर गाड़ी, मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स में मचा था हड़कंप, आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को घेरा
पुलिस ने युवक को गाड़ी समेत हिरासत में लिया, फॉर्च्यूनर गाड़ी की पीछे की नम्बर प्लेट तक गायब, पुलिस को चालक ने अपना नाम शनि ठाकुर बताया, गाड़ी में बैठे सभी लोगों को पुलिस उठाकर थाने लाई

➡हरदोई-संदिग्ध अवस्था में शिक्षक की गोली लगने से मौत, शव के पास मिला शिक्षक का लाइसेंसी रिवाल्वर , पुलिस शिक्षक ने आत्महत्या की आशंका जताई, शिक्षक की मौत से मोहल्ले में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी, हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज-कृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का मामला, कल मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, कल दोपहर 2 बजे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई, कल पहले मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी सुनी जाएगी, इस अर्जी पर हिंदू पक्ष को अपना जवाब दाखिल करना है, सभी याचिकाओं को एक साथ सुने जाने के आदेश को चुनौती , मुस्लिम पक्ष ने आदेश को चुनौती दी

➡दिल्ली- देशभर के लॉ कॉलेजों,विवि के लिए BCI का नया नियम , कानून के छात्रों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच होगी, कॉलेजों में बायोमैट्रिक हाजिरी और CCTV लगाना अनिवार्य, BCI ने लॉ कॉलेजों,यूनिवर्सिटीज के लिए तय किए नियम, नियम तय करते हुए BCI ने जारी किया नोटिफिकेशन.

➡दिल्ली-दिल्ली बार निकायों में 33% महिला आरक्षण की मांग, मांग को लेकर दायर 2 याचिकाओं पर सुनवाई कल, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा याचिका पर सुनवाई , जस्टिस सूर्यकांत,उज्ज्वल भुइयां की पीठ में सुनवाई, पिछली सुनवाई में SC ने BCD को भेजा था नोटिस
साथ ही अन्य बार एसोसिएशन को भेजा था नोटिस, SC ने बार चुनाव पर रोक लगाने से किया था इंकार
————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *