दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल पर दोहरी मुसीबत पड़ी है. अरविंद केजरीवाल पर पहले ईडी ने एक्शन लिया और सीबीआई का शिकंजा कसा है. अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. वह तिहाड़ जेल में अपने वकीलों के साथ मुलाकात की संख्या बढ़वाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपने वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात के अनुरोध वाली याचिका पर आज यानी सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भरी अदालत में अपने वकीलों के साथ लीगल मुलाकात की संख्या चार करने की मांग की.
अरविंद केजरीवाल की इस मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में 15 जुलाई को होगी. ईडी और तिहाड़ प्रशासन को 15 जुलाई तक अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब देना है. बता दें कि वर्तमान में अरविंद केजरीवाल को सप्ताह में दो बार अपने वकीलों से मुलाकात की अनुमति है. अब वह चार बार वकीलों से मुलाकात चाहते हैं.