शर्मनाक ! जानिये महिलाओ ने इस गरीब को थूक कर चटाने को मजबूर कर दिया

पटना 20 अक्टूबरः हिन्दुस्तान जैसे लोकतांत्रिक देश मे  तालिबानी तरह की सजा शायद ही आपने सुनी हो, लेकिन बिहार मे  एक ऐसी सजा का मामला सामने आया है, जिसने पूरे बिहार को शर्मिन्दा कर दिया। महिला सरपंच के घर मे  बिना दरवाजा खटखटाये प्रवेश करने पर एक व्यक्ति को थूक कर चाटने को मजबूर कर दिया।

दरअसल, नालंदा के एक गांव में रहने वाला यह व्यक्ति वहां महिला सरपंच से मिलने गया था। ग्रामीण को इस बात का आभास नहीं था कि सरपंच के घर मे  प्रवेश करने से पहले दरवाजा खटखटना पड़ता है।

वह अपनी फरियाद लेकर सरपंच के मकान मे  प्रवेश कर गया। यह बात सरपंच की  घर की महिलाओ  को इतनी बुरी लगी कि उन्होने  फरमान जारी कर दिया कि ग्रामीण अपनी गलती की सजा के लिये थूक कर चाटे।

सरपंच का हुक्म सर माथे पर लेते हुये ग्रामीण ने पहले जमीन पर थूंका और बाद मे  चाट लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके बाद पूरे बिहार मे  हड़कंप मच गया। हालाकि मंत्री ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और दोषी को सजा दी जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *