बुरा न मानो होली है……
लखनऊ
सतीश महाना की बांहों में आलम बदी..
ये खूबसूरत नज़ारा है
यूपी विधानसभा में स्पीकर सतीश महाना ……उधर लोग औरंगज़ेब में उलझे रहे और इधर आज़मगढ़ की निज़ामाबाद सीट से सपा के 90 वर्षीय विधायक आलम बदी आज़मी ने आज यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना से उन के दफ्तर में मुलाक़ात की और उन्हें शाल ओढ़ा कर होली की मुबारकबाद दी… दोनों एक दूसरे से गर्मजोशी से गले मिले…कुशल क्षेम हुआ…नई पुरानी यादों का आदान प्रदान हुआ…