सपरार प्रखंड कार्यालय में तालाबों को लेकर लगाई गई बोली
03बोलिदाताओं के न आने से नहीं सकी बोली
आज किशोरी प्रसाद रैकवार प्रभारी मत्स्य निभाव की नेतृत्व में समितियां के सचिव अध्यक्ष अध्यक्षों ने जिला अधिकारी कार्यालय sdm महोदय को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी माताजी भी सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों ने मांग की सरकार प्रखंड माटी तेरा प्रखंड बेतवा नहर प्रखंड आदि कार्यों की अधीन आने वाले तालाबों के पत्तों में मस्त जीवी सहकारी समिति लिमिटेड को बिना चरित्र प्रमाण पत्र की बोली लगाई जाने का अधिकार दिया जाए क्योंकि एक समिति में लगभग 100 सदस्य होते हैं और इस बात का प्रमाण उन सभी सदस्य संपादक को देना पड़ता है कि वह किसी बिचौलिया का काम नहीं करते हैं समिति में सजा याप्ता नहीं है सदस्यों का चरित्र अच्छा है तभी सदस्यता समिति में दी जाती है इन्हीं सभी बातों के आधार पर समितियों से चरित्र प्रमाण पत्र नहीं लिया जाए पर उक्त विभागों में शासन से इस प्रकार का कोई शासनादेश नहीं की बिना चरित्र प्रमाण पत्र के समिति पदाधिकारी को बोली प्रतिभाग करने दिया जाए समितियो के सभी सदस्य सपरार प्रखंड गए जहां अधिशासी अभियंता सपरार प्रखंड ने बोली में सहभागिता करने से साफ इंकार कर दिया और कहा किसी भी हालात में समितियों को बोली में प्रतिभाग नहीं करने दिए। जाएगा और कार्यालय में बोली लगाने को व्यतिगत ठेकेदार बोली कक्ष में पहुंचे जहां किसी तालाब के लिए 02किसी के लिए एक बोली दाता आया नियमानुसार प्रत्येक तालाब की बोली के लिए कम से कम 03 बोलिदाता होना आवश्यक है अधिशाषी अभियंता सपरार प्रखंड झांसी ने बोली को निरस्त करने का आदेश जारी कर नई तारीख की सूचना दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी
ज्ञापन देने सुरेश कुमार रायकवार,अनिल कश्यप ,गुलाब सिंह,चंद्र शेखर आजाद मनोज रायकवार ,गोविंद सिंह रायकवार मिनी,राहुल रायकवार,राजकुमार रायकवार,बट्टा गुरु ,