संभलः यूपी के संभल मे एक टीचर ने छात्रा की सफाई न करने को लेकर पिटाई की, जिससे उसका हाथ टूट गया।
बताया जाता है कि संभल के बहजोई कस्तूरबा गांधी विद्यालय मे टीचर विजय लक्ष्मी ने लड़कियो से सफाई करने को कहा। जब छात्राअंो ने मना किया,तो उन्हंे लाठी से पीटा गया।
कईछात्राएं घायल हो गयी। जबकि कुछ का हाथ टूट गया। इन्हे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
इस मामले की सूचना डीएम को मिली,तो उन्हांेने जांच के लिये टीम गठित कर दी।