सरकार मत्स्य जीवी सहकारी समितिया बनवा रही दूसरी और विभाग समितियों को नहीं दे रहे महत्व
किशोरी प्रसाद रायकवार पूर्व पार्षद सहकार भारती प्रभारी मत्स्य विभाग ने जिलाधिकारी झांसी को पत्र लिख कर कार्यालय सपरार प्रखंड झांसी के द्वारा तालाबों के पट्टे/ठेका के तिथि बढ़ाए जाने की मांग की श्री रायकवार ने बताया कि जहा उतर प्रदेश सरकार मत्स्य पालन मत्स्य उद्योग को बढ़ाने के लिए 40%60%अनुदान दी कर मछुआ समाज को समृद्ध करने के लिए प्रयास रत है प्रत्येक न्याय पंचायत में समितियां बनाई जा रहे है जिनके लिए बजट का भी प्रबधान किया गया है वरीयता के आधार पर समितियों को तालाबों के पट्टे भी दिलाए जा रहे है मत्स्य विभाग समय समय पर उनके प्रशिक्षण करा कर योजनाओं की जानकारी देती है वहीं सपरार प्रखंड में जहां ठेकेदारों के पुल बना कर सेटिंग कर तालाब बड़े बड़े मछली माफिया लेने की जुगत में है क्योंकि समितियों को काम न मिले इस हेतु विभाग ने समितियो को ठेके पट्टे में शामिल करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की बाध्यता की शर्त रख दी है अब बिना चरित्र प्रमाण पत्र के समितियां ठेके की बोली में भाग नहीं ले सकेगी इस से समितियों के मनोबल में कमी आई है समितियों के सचिवों का कहना है कि हम 100सदस्यों की समिति जो सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड है समय समय पर समितियां ओडिट की जाती है लेखा जोखा बैंक द्वारा रखा जाता ही है इसलिए समितियों को चरित्र प्रमाण पत्र में छूट प्रदान की जानी चाहिए यदि ऐसा संभव नहीं है तो समितियों को चरित्र प्रमाण पत्र बनबाए जानेंके लिए समय दिया जा न्यायोचित होगा उक्त तालाब के पट्टे की तिथि आगे बढ़ाई जाए जिससे समितियां बोली में प्रतिभाग कर सके इस अवसर पर सुरेश रायकवार , मनीराम रायकवार,विजयनंदन रायकवार ,प्रेमनारायण रायकवार,बालमुकुंद रायकवार आदि लोग उपस्थित रहे
सरकार मत्स्य जीवी सहकारी समितिया बनवा रही दूसरी और विभाग समितियों को नहीं दे रहे महत्व
