24 घंटे में दें खराब फसलों का मुआवजा-सीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला।ओलावृष्टि में फसलों के नुकसान की होगी भरपाई।24 घंटे में दें खराब फसलों का मुआवजा-सीएम।2 मार्च तक 7020 किसानों ने किया आवेदन

50 जिलों के किसानों ने मुआवजे का किया आवेदन।लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई- सीएम योगी। अधिकारियों को मौके पर सर्वे करने के दिए निर्देश

फ़िरोज़ाबाद: ट्रैक्टर से आलू का बोरा बाइक सवारों पर गिरा,एक व्यक्ति की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल,थाना टूंडला इलाके के हाइवे पर हुआ हादसा।

➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में PWD इंजीनियर की मौत, लखनऊ के PGI इलाके में इंजीनियर की हुई मौत, 58 वर्षीय फारूक अंसारी का घर में मिला शव,शादी समारोह में गया था फारूक का परिवार , शुगर पेशेंट थे PWD इंजीनियर फारूक अंसारी, पीजीआई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी.

➡लखनऊ- RSSP अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, आज पार्टी का विस्तार किया गया- स्वामी प्रसाद, RSSP प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए सुभाष चंद्र लहरी, बीएसपी में कई पदों पर रहे हैं सुभाष चंद्र लहरी

➡लखनऊ- मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी का बयान, मुसलमान अपनी अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगा-रजवी, मुसलमान सियासी,सामाजिक तौर पर जागरुक है-रजवी,आबादी के हिसाब को मुसलमान को टिकट दें-रजवी , अपने अच्छे बुरे भले की उसको समझ आ गई है-रजवी.

➡लखनऊ- देर रात गोमतीनगर के लोहिया चौराहे पर मारपीट, युवक युवतियों ने बीच सड़क पर मचाया तांडव,मारपीट के दौरान एक युवक पर डंडे से हमला ,घायल युवक को छोड़कर युवक युवतियां हुए फरार , गोमतीनगर पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी, लोहिया चौराहे के पास का बतया जा रहा वीडियो.

➡लखनऊ- लखनऊ के लाटूश रोड पर लगा जाम, अमीनाबाद कैसरबाग के बीचों बीच जाम ,अतिक्रमण के कारण लगा रहता है जाम ,भीषण जाम की कारण राहगीर परेशान ,सड़क पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियों से लगा जाम , भीषण जाम से लोग परेशान, ट्रैफिक पुलिस नदारद.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, ओलावृष्टि में फसलों के नुकसान की होगी भरपाई, 24 घंटे में दें खराब फसलों का मुआवजा-सीएम,2 मार्च तक 7020 किसानों ने किया आवेदन , 50 जिलों के किसानों ने मुआवजे का किया आवेदन, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई- सीएम योगी, अधिकारियों को मौके पर सर्वे करने के दिए निर्देश.

➡वाराणसी -पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, MRF टायर की डीलरशिप देने के नाम पर की थी ठगी, डीलरशिप के नाम पर 12 लाख का लगाया था चूना, पुलिस ने 3 साइबर लुटेरों को बिहार से किया अरेस्ट, गिरोह के सरगना सहित दो सदस्य को किया गिरफ्तार, कब्जे से 14 मोबाइल फोन और 2 एटीएम कार्ड बरामद, वाराणसी की साइबर थाने की टीम ने किया गिरफ्तार.

➡हरदोई- अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत , बियर के ठेके के पास बेहोश मिला युवक, लोगों ने 108 एंबुलेंस से भिजवाया CHC, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान किया मृत घोषित , शाहाबाद कोतवाली के पाली तिराहे का मामला.

➡आजमगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे आजमगढ़, पीएम मोदी मार्च महीने में आ रहे हैं आजमगढ़,साढ़े तीन बजे वह आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे ,एयरपोर्ट का सीएम योगी ने जायजा लिया ,एयरपोर्ट पर ही पदाधिकारियों के साथ बैठक की पीएम द्वारा प्रस्तावित जनसभा स्थल को भी देखा, आजमगढ़ फैजाबाद राज्य मार्ग पर PM की जनसभा होगी,CM साहित्यकार कन्हैया सिंह के आवास पर भी पहुंचे , महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि का निरीक्षण करने रवाना हुए

➡आगरा – संबंध न बनाने पर भगवताचार्य की पुलिस से शिकायत, भगवताचार्य की पत्नी ने की पुलिस से शिकायत, पूजा पाठ में रहते है विलीन, नहीं बनाते संबंध– पत्नी, दोस्तों से जबरन संबंध बनवाना चाहते भगवताचार्य– पत्नी,संतान उत्पत्ति न होने पर दहेज के लिए करते उत्पीड़न–पत्नी,परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया गया मामला ,काउंसलिंग के लिए काउंसलर ने बुलाया था दोनों पक्ष को ,काउंसलिंग में नहीं पहुंचे भगवताचार्य, अगली सुनवाई में बुलाया ,सुनवाई पर जड़ी बूटियों सहित भगवताचार्य को बुलाया, काउंसलिंग में न आने पर होगी कानूनी कार्रवाई– काउंसलर.

➡लखीमपुर-अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 लोगों की दर्दनाक, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, सीतापुर से तीनों शादी समारोह में जा रहे थे, सड़क हादसे में पति-पत्नी, बच्चे की हुई मौत , नीमगांव के गिलौला के पास हुआ सड़क हादसा.

➡बलिया-नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का बलिया दौरा, रसड़ा स्थित श्री नाथ बाबा का किया दर्शन-पूजन, शहीद भगत सिंह कॉलेज में गुरुजनों का किया सम्मान, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, 2 वर्षों में नगर विकास से बलिया को दिए 150 करोड़.

➡फतेहपुर – करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी सूखी पड़ी नोन नदी, जनप्रतिनिधियों, अफसरों की लापरवाही झेल रहे किसान, अधिकारियों ने इसी नोन नदी में किया था श्रमदान,करोड़ों रुपये खर्च कर हुआ था नदी का जीर्णोद्धार ,नदी के पास किये गये थे हजारों की संख्या में पौधे रोपित , हजारों की संख्या में पौधे सूखे, आज भी सूखी पड़ी नदी, अमौली विकास खण्ड के औंरा गांव के पास का मामला

➡बुलंदशहर – मामूली बात को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, घायल युवक का प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज,पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी , बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर की घटना

➡पटना- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर किया पोस्ट, गांधी मैदान की विशाल रैली बदलाव की झलक-खड़गे, ये केवल बिहार नहीं देश में बदलाव की झलक-खड़गे, कल मोदीजी बिहार आए और बड़े-बड़े वादे किए-खड़गे, ‘याद कीजिए, ऐसे ही वादे उन्होंने 2014,19 में किए थे’, 2015 में उन्होंने स्पेशल पैकेज का वादा किया था-खड़गे,आज तक किसी को नहीं पता कि वो पैसे कहां है?-खड़गे , देश के हर नागिरक पर 1.60 लाख का कर्ज है-खड़गे

➡वाराणसी- काशी में सोमवार से शुरू होगा महाशिवरात्रि का आयोजन, श्री काशी विश्वनाथ धाम में कल से शुरू होगा आयोजन, तीन दिनों तक विश्वनाथ धाम में होगा सांस्कृतिक संध्या,7 और 8 मार्च को मंदिर में भक्तों का उमड़ेगा जनसैलाब , महाशिवरात्रि पर 10 लाख शिव भक्तों के आने का अनुमान .

➡बहराइच- 6 साल की मासूम के साथ कुकर्म का मामला, कुकर्म मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, GIC स्कूल में अगवाह हुई थी बच्ची , युवक ने मासूम के साथ किया था कुकर्म, चौकी इंचार्ज विनय मिश्रा हुआ निलंबित, सेकंड इंचार्ज विजय, 1 सिपाही हुआ निलंबित, एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप.

➡अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी को मिला लोकसभा का टिकट , स्मृति ईरानी को तीसरी बार मिली लोकसभा का टिकट, लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने बधाई दी ,राजेश मसाला ने स्टाल लगाकर मिष्ठान वितरण किया, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई .

➡बलिया- सलेमपुर लोकसभा सीट पर ओपी राजभर का बयान, NDA के प्रत्याशी को लेकर बोले ओमप्रकाश राजभर,BJP के उम्मीदवार रविंद्र कुशवाहा का किया विरोध ,30 साल से एक उम्मीदवार को टिकट दे रहे हैं-राजभर ,किसी गरीब को 5000 तक नहीं दिया-ओपी राजभर,मतदाता बीजेपी प्रत्याशी का कर रहा विरोध-राजभर , वोटर दबी जबान में प्रत्याशी का विरोध कर रही है-राजभऱ

➡अमरोहा- अमरोहा में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत ,महिला समेत तीन की हुई मौके पर मौत ,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला

➡उन्नाव- पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद खूनी संघर्ष, पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला, महिला के गले, सिर, प्राइवेट पार्ट पर किया वार, मामूली कहासुनी के बाद पति ने किया हमला, परिजनों ने महिला को सीएचसी में कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तूरी गांव का मामला.

➡देहरादून- पंचायती राज विभाग के 350 कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए,ग्राम पंचायत अधिकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव-CM ,गांवों के विकास में समर्पित भाव से कार्य करें- सीएम , विकसित उत्तराखण्ड हम सबका सामूहिक लक्ष्य-सीएम
——————————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *