नई दिल्ली 11 मार्च । बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को जी कहकर संबोधित कर दिया । इसके बाद बीजेपी ने हमलावर होते हुए अपने टि्वटर पेज पर इस वीडियो को शेयर कर दिया।
दर्शन राहुल गांधी बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बोल रहे थे उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा राहुल गांधी ने एनएससी प्रमुख अजीत दोवाल पर तंज कसने के दौरान कहा पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे सीआरपीएफ पर बम किसने तोड़ा जैश ए मोहम्मद.. मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना,? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 एच वालों की तक की सरकार ने एयरक्राफ्ट मे मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत दोवाल कंधार में हवाले करके आ गए थे।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर एक बार चौकीदार चोर है कहकर निशाना साधा । उन्होंने कहा 5 साल पहले देश में चौकीदार आया । कहता है करप्शन के खिलाफ लड़ने आया हूं । 56 इंच की छाती है । मोदी -मोदी नाम के लोग नारे लगाते थे ।
अच्छे दिन आएंगे, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया की पीएम मोदी बात करते रहते हैं , लेकिन उनकी शर्ट जूते और जिस फोन से सेल्फी लेते हैं, वो चीन में बना हुआ है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चौकीदार चोर है कहकर निशाना साधा और कहा, ‘पांच साल पहले देश में चौकीदार आया. कहता है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हू. 56 इंच की छाती है. मोदी… मोदी… मोदी के नारे उनके लोग लगाते थे. अच्छे दिन आएंगे. कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे.’ साथ ही उन्होंने कहा कि मेक इंन इंडिया की पीएम मोदी बात करते रहते हैं लेकिन उनकी शर्ट, जूते और जिस फोन से वह सेल्फी लेते हैं, वह फोन चीन में बना है.