*मेरठ। प्रयागराज में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड का मामला*-
माफिया अतीक अहमद की बहन के घर की होगी कुर्की,प्रयागराज पुलिस ने आयशा नूरी के घर चस्पा किया नोटिस,प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने चस्पा किये कोर्ट नोटिस,उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी है अतीक की बहन नूरी,केस में नाम आने के बाद से फरार है आरोपी आयशा नूरी,आयशा नूरी का पति डॉ. अखलाक अहमद जेल में बंद है,उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है अखलाक और नूरी,उमेश के हत्यारे गुड्डू मुस्लिम को शरण दी, साजिश की,मेरठ के भवानीनगर में आयशा की कोठी पर नोटिस चस्पा.
दिल्ली: 3 IPS अफसरों पर गृह मंत्रालय ने लगाया 5 साल का बैन। 3 IPS अफसरों को नहीं मिलेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
अभिषेक जोरवाल, ओम प्रकाश, PS सालुंखे पर बैन। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, फॉरेन एसाइंमेंट के लिए प्रतिबंध
हरियाणा कैडर के 2011 बैच के IPS अभिषेक जोरवाल। NIA में अभिषेक जोरवाल का डेप्युटेशन रद्द किया गया। हरियाणा कैडर के 2006 बैच के IPS ओम प्रकाश पर बैन
महाराष्ट्र कैडर के 1995 बैच के IPS पीएस सालुंखे पर बैन। BSF और ITBP में DIG और IG पद पर नियुक्त किए गए थे। तीनों आईपीएस अफसरों का डेप्युटेशन रद्द किया गया है।
*लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज सी०जी सिटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।*
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने नक्शे पर सीजी सिटी की वस्तुस्थिति को समझी, एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि म्यूजिकल पार्क 16 एकड़, रामायणम पार्क 3 एकड़ तथा साथ ही ओपन एयर थिएटर व फूड कोड को भी विकसित किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने सी०जी सिटी एरिया में 33 एकड़ वेटलैंड झील को विकसित किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। और झील में बोटिंग की व्यवस्था कराने के दिये निर्देश , बर्ड वाचिंग टावर साथ ही पानी की सफाई कराया जाना सुनश्चित किया जाए।
मंडलायुक्त रौशन जेकब ने निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारीयो को दिये।*
