*राजस्थान के झालावाड़ से बड़ी खबर…….!!*
ट्रोला चढ़ाकर 5 लोगों की हत्या। डग-भवानी मंडी मार्ग पर बिन्नायगा के समीप का मामला। आपसी विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम। मृतकों में चार बिन्नायगा गांव निवासी व एक हरनावदा का निवासी। विवाद के चलते पांचों लोग पगारिया थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने जा रहे थे। भवानी मंडी डीएसपी और करीब 4 से 5 थानों की पुलिस पहुंची मौके पर। सभी के शवों को रखवाया आवर अस्पताल की मोर्चरी में। पगारिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू।
*लखनऊ*
अकबर नगर के निवासियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अकबर नगर के निवासियों के मकानों पर चलने वाले एलडीए के बुलडोजरों पर रोक लगा दी है.