विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “आप हमेशा खबरें चाहते हैं। मैं अनुभवी हूं और मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं। हम NDA में हैं, मैं NDA की बैठक में जा रहा हूं।”
BREAKING | लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में बड़ी हलचल
शिंदे गुट के कुछ MP उद्धव ठाकरे के संपर्क में- सूत्र
BREAKING | दिल्ली आने से पहले बोले तेजस्वी यादव, कहा- ‘INDIA गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश होगी’
*यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस चुनाव में सपा का MY (मुस्लिम-यादव) फॉर्मूला हिट रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस चुनाव में सिर्फ चार मुस्लिम और पांच यादव को टिकट दिया था और सभी ने जीत दर्ज की है. सपा के MY का इस चुनाव में 100 पर्सेंट स्ट्राइक रेट रहा है.*
