शामली- बीयर खरीदने को लेकर हुआ जमकर विवाद, मॉडल शाप के सेल्समैन और ग्राहक में विवाद, मॉडल शाप के गुंडों ने बेल्टों से युवक को पीटा, मधु नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है मॉडल शाप, सदर कोतवाली क्षेत्र में फव्वारा चौक का मामला।
इटावा- बिजली चोरी करने वालो की अब खैर नहीं, अधिशाषी अभियंता के निर्देश में अधिकारी मार रहे छापा, अधिकारियों का शाम से देर रात तक चला अभियान, 24 घण्टे बिजली चोरी करने वालो पर होगी कार्रवाई, बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगो से की अपील.
हाथरस- दाल मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, आग लगने से आसपास के इलाके में मचा हड़कंप , सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची , कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने पाया आग पर काबू ,शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की जताई जा रही आशंका, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट क्षेत्र की घटना.
