मुंबई – एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने आत्महत्या की,डिप्रेशन की शिकार नूर मालाबिका ने फांसी लगाई,कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी थी नूर,ओशिवारा इलाके में फ्लैट से शव बरामद किया गया,लंबे समय से डिप्रेशन की दवा खा रही थी नूर मालाबिका.
अल्मोड़ा – भीषण गर्मी के बीच जंगलों में फिर से लगी आग ,अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग ,ड्राई मौसम होने की वजह से फिर से धधकने लगे जंगल,आग के कारण शहर में धुंए से धुंध छाई हुई है,दमकल व वन विभाग लगातार काबू पाने में जुटा,अभी तक फायर ब्रिगेड 2.5 लाख लीटर पानी खपा चुका है,जनपद में अभी तक 285 हेक्टेरियर वन संपदा आग से जली.
अलीगढ़- बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,बाइक सवार एक की मौत,दो लोग गंभीर घायल , गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती , रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा की घटना.