यहां जो उपराज्यपाल की हुकूमत है वह आंखें बंद करके चलते हैं-उमर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने रियासी आतंकी हमले पर कहा, “यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले भी मैंने कहा है कि जिन इलाकों को हमने पूरी तरह से आतंकवाद से आज़ाद किया था वहां फिर से आतंकवाद देखने को मिल रहा है, यही हाल पूंछ, राजौरी और अब रियासी में है… यहां जो उपराज्यपाल की हुकूमत है वह आंखें बंद करके चलते हैं, इन इलाकों में हालात खराब हुए लेकिन इन लोगों को थोड़ी भी फिक्र नहीं हुई… जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते आए हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। हम हमेशा से कहते आए हैं कि यहां हालात सामान्य नहीं है, हमने हमेशा कहा कि धारा 370 के कारण यहां बंदूक नहीं आई लेकिन भाजपा वाले दावा कर रहे थे कि धारा 370 के कारण यह है… इस बंदूक को खामोश करने के लिए एक बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी…”

वाराणसी: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन का मामला,छात्रों के प्रदर्शन के बाद कोचिंग सेंटर को मिली नोटिस,वाराणसी पुलिस ने कोचिंग संचालकों को दी नोटिस,शांति भंग का हवाला देकर दी गई नोटिस ,नीट परीक्षा की गड़बड़ी को लेकर हुआ था प्रदर्शन षनाराज छात्र-छात्राओं ने किया था विरोध प्रदर्शन.

हमीरपुर- खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट का मामला, कानपुर में मासूम ने तोड़ा दम, पिता की हालत नाजुक, गैस सिलेंडर विस्फोट में 6 लोग हुए थे झुलसकर घायल, चार गम्भीर घायलों को कानपुर किया गया था रेफर,पुराना बेतवा घाट में कल देर शाम हुआ था हादसा.

फिरोजाबाद: झगड़े के दौरान युवक ने लहराया तमंचा,महिला को मारने की दे रहा धमकी,युवक ने अपनी छत से बरसाई ईंटें,पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,भय के कारण थाने पर बैठी महिला,अवैध तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल,थाना खैरगढ़ के गांव लालई का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *