*छत्तीसगढ़। बलौदा बाजार में कलेक्टर दफ्तर में भारी आगजनी, पथराव की खबर*.
अमर गुफा में तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन.
cg बलौदाबाजार में आज सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट का घेराव कर परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी. अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री ने सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है. गिरौदपुरी धाम से 5 किमी दूर मानाकोनी में पुरानी बाघिन गुफा है. यहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना से सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है
*दिल्ली*-
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला-
दिल्ली-
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला-
3 करोड़ ग़रीबों को मिलेंगे आवास,किसानों के बाद गरीबों के लिए फैसला !!
3 करोड़ ग़रीबों को मिलेंगे आवास,किसानों के बाद गरीबों के लिए फैसला !
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…मैंने पहले भी कहा है कि AAP की मंत्री आतिशी मतबल झूठ बोलना, वे झूठ बोलती हैं। मैं उनसे तीन सवाल करता हूं, कल शाम को दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के अधिकारी मुनक नहर पर संयुक्त दौरा करके आए थे कि हरियाणा कितना पानी दे रहा है, दोनों की रिपोर्ट है कि हरियाणा पूरा पानी दे रहा है… जितना पानी नहर से बर्बाद हो रहा है वहां जो टैंकर लगाकर पानी चोरी हो रहा है वह आतिशी को मालूम है,
