Headlines

झांसी-बंद मे शान्ति के लिये दौड़े वार्डन

झांसीः आज भारत बंद का झांसी मे असर बेअसर ना होते हुये भी असरदार नहीं कहा जा सकता। इस बंद को लेकर जहां पुलिस पूरी मुस्तैदी से नगर मे चहलकदमी करती रही, तो वार्डन भी अपने दायित्व निभाते हुये लोगो से शान्ति बनाये रखने की अपील करते रहे।

देश मे आज आयोजित भारत बन्द के आह्वाहन को देखते हुए नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड कोतवाली के वार्डेन्स ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक शांति मार्च निकाला। जिसके माध्यम से उन्होंने क्षेत्र में स्थित विभिन्न दुकानदारों तथा नागरिकों का मनोबल बढ़ाया।
झाँसी सिविल डिफेंस के सीनियर अस्सिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा व डिवीज़नल वार्डन विनय सिजेरिया के नेतृत्व में कोतवाली प्रखण्ड के वार्डन yellow aprin नीली कैप व अपने परिचय पत्र के साथ नगर कार्यालय से आतियाँ ताल, खंडेराव गेट से कोतवाली, माणिक चौक, बड़ा बाजार, मुरली मनोहर मन्दिर, रानी महल, मिनर्वा चौराहा होकर, किले से होकर खंडेराव गेट पर पहुँचे।

इस बीच वार्डेनो ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल सिविल डिफेंस को सूचना देने का आग्रह किया। कोतवाली पुलिस के कप्तान श्री अजय सिंह ने कोतवाली के सामने सभी वार्डेनो से मिलकर उनके कार्यो की सराहना की और कहा कि आप yellow जैकेट में हो और हम खाकी वर्दी में पर हमारा आपका उद्देश्य एक ही है, शांति व्यवस्था।
सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित शांति मार्च में मुख्य रूप से अतुल अग्रवाल, बृज किशोर सेन, आनन्द सक्सेना, मनोज कुशवाहा, संजय वर्मा, अंकुर बट्टा, मनोज सोनी, संदीप नाछौला, विजय मिश्रा, भगवान दास, भानू वर्मा, कविता भिलवारे, मधु गुप्ता, सचिन कंचन,हदेश चोरसिया आलोक मिश्रा, सोनू केसरी, शुभम बुधौलिया, सौरभ शर्मा, जावेद, हिमांशु, मोहित, आसुतोष, सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित थे।अंत में सभी वार्डनों को पोस्ट सं० 6 के पोस्ट वार्डन अंकुर बट्टा ने धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *