झांसी – करंट की चपेट से किसान की मौत

झांसी – करंट की चपेट से किसान की दर्दनाक मौत ,किसान खेत पर खाद छिड़कने गया था ,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,बड़गांव थाना क्षेत्र के दुनारा गांव का मामला

बदायूं – युवती के साथ छेड़खानी की वारदात,गांव के ही 2 युवकों पर छेड़खानी का आरोप,बिल्सी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया

हैदराबाद में दो लुटेरे, बुरका पहनकर jewellery दुकान में घुसे और झोला भरकर गहने लूट लिए

मालिक को चाकू मारकर घायल भी किया
हालांकि उनके फरार होते समय मालिक ने शोर मचाकर और दुकान स्टाफ ने स्टूल फेंककर उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन लुटेरे बाइक से आखिरकार फरार हो ही गए

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* पीएम मोदी ने डल झील के किनारे योग किया, लोगों के साथ सेल्फी ली; सेना के जवानों ने INS विक्रमादित्य, चीन बॉर्डर पर योगासन किए

*2* पीएम मोदी ने बताया योग का फायदा, कहा- ‘जीवन से जोड़ेंगे तो मिलेगा हमेशा लाभ’

*3* जम्मू-कश्मीर समेत 4 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग का राज्यों को निर्देश- 20 अगस्त तक वोटर लिस्ट अपडेट करें

*4* NEET काउंसलिंग पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार, कहा- काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी, कैंडिडेट्स के पास मॉडिफिकेशन का ऑप्‍शन रहेगा

*5* प्रोटेम स्पीकर पर सियासी बवाल: ‘संसदीय प्रक्रियाओं की अनदेखी…’, कांग्रेस सांसद ने महताब के चयन पर उठाए सवाल

*6* केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की फिसली जुबान, कहा- 2025 में तेजस्वी को धूल चटाएंगे और एनडीए का करेंगे सूपड़ा साफ

*7* अधीर रंजन चौधरी का बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अपनी सीट पर भी हार गए थे

*8* सीएम केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक जमानत पर लगी रोक

*9* केजरीवाल के खिलाफ सीधा सबूत, कोर्ट ने कागज नहीं देखे- हमारी बात नहीं सुनी; HC में ED की दलीलें

*10* तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि सरकार को कोई शंका है तो मेरे आप्त सचिव (पीएस) को बुला करके पूछताछ कर ले। जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें

*11* ऑल टाइम हाई बनाने के बाद 65 अंक गिरा निफ्टी, ये 23,501 पर बंद हुआ, सेंसेक्स भी 269 अंक की गिरावट के साथ 77,209 पर क्लोज

*12* हाय रे गर्मी: हीटवेव से देश में रिकॉर्ड मौतें, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *