*यूपी-सुभासपा अध्यक्ष OP राजभर का बड़ा एक्शन:*
यूपी की सभी प्रदेश, मण्डल, जिला ,विधानसभा ,और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी भंग की.
यूपी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सुभासपा संगठन पर बड़ा एक्शन.
प्रदेश से लेकर जिला और विधानसभा तक की सभी कार्यकारिणी भंग.
नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द.
बिग ब्रेकिंग औरैया बेला थाना क्षेत्र के ग्राम माखनपुरवा रजवहा बम्बे मे मिला बच्चे का शव। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार याकूबपुर चौकी इंचार्ज मनीष कुमार अपने मय सहयोगी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
