आज दिनांक 29/6/2024 दिन शनिवार अखिल भारतीय पाल वघेल-धनगर महा सभा और अखिल भारतीय पाल महा सभा के संयुक्त तत्वावधान में मा. प्रो० एस पी. सिंह बघेल केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पशुधन डेयरी पालन एवं पंचायतीराज, जी, का छठ वीं बार सांसद बनने पर सम्मान समारोह एवं सामाजिक आभार सम्मेलन दीनदयाल समागार में श्री विजई पाल दाऊ की अध्यक्षा में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. प्रो० एस पी. सिंह बघेल केन्दीय राममंत्री भारत सरकार और मा. पं० अनुराग शर्मा सांसद झांसी-ललितपुर रहे, सांसद अनुराग शर्मा ने चुनाव जीतने पर पाल बघेल समाज का आभार व्यक्त किया साथ ही पाल समाज की देवी अहिन्याबाई होलकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया, प्रो० एसपी सिंह बघेल जी ने समाज को सम्वोधित करते हुये
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ समाज को दिलाने की बात कही और समाज के लोगों से जोरदेकर कहा कि अपने बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने की आवश्यकता है केवल डिग्री लेने से काम नहीं चलेगा अब कंपटीशन का दौर है इस दौर में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की जरूरत है बच्चों के अच्छे संस्थानों में दाखिला दिलाए कंपटीशन की तैयारी कराएं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी सेवाओं के पद पर आसीन हो सके।
अपने संबोधन में समाज की राजनीतिक भागीदारी हेतु एकजुटता पर बल दिया उन्होंने देवी अहिल्याबाई होलकर के इतिहास को भी दोहराया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार जी, गरौठा विधायक माननीय जवाहरलाल राजपूत जी, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या जी, झांसी जालौन ललितपुर की विधान परिषद रमा आरपी निरंजन राज्य सरकार के मंत्री हरगोविंद कुशवाहा जी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित जी, झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य जी एमएलसी रामतीर्थ सिंगल जी जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम जी,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये
इस मौके पर नगर निगम की डिप्टी मेयर सुशीला गोकुल दुबे जी, पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह यादव इंजीनियर गोपाल सिंह बघेल जनपद अध्यक्ष नरवर जिला शिवपुरी राधेलाल बघेल पूर्व विधायक सेवाड़ा श्री टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया के साथ-साथ मऊरानीपुर, बँगरा, बड़ागांव चिरगांव बामौर गुरसराय और बबीना ब्लॉक एवं झांसी महानगर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के प्रदेश के डायरेक्टर राकेश पाल जी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और पूरे बुंदेलखंड में समाज की राजनीतिक भागीदारी पर बल दिया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार में पाल बघेल धनगर समाज की राजनैतिक भागीदारी मिलनी चाहिए जिससे बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ने का मौका मिले।
कार्यक्रम के अंत में आभार विजई पाल दाऊ ने व्यक्त किया एवं संचालन राजा भैया पाल राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा ने किया
इस मौके पर आसाराम पाल जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ कालका प्रसाद पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीके पाल जिला अध्यक्ष ललितपुर, बिहारी पाल ठेकेदार, भानु पाल राजगढ़, पर्वत सिंह पाल आलमपुरा तेज सिंह प्रधान, जुगल पाल, नीरज सिंह ,नागेंद्र पाल, एडवोकेट भरतपाल, दिनेश पाल, जितेंद्र पाल, हेमंत पाल, संजय पाल, राम मिलन, मुकेश पाल, प्रभा पाल, सुनीता पाल, मनीष पाल, बलवीर पाल, रवि पाल, राकेश पाल, नानक पाल, बहादुर पाल, चन्द्रशेखर समथर, धनश्याम पाल कदोरा, मुन्ना पाल रानीपुर, रामप्रसाद पाल सनोरा, बहादुर पाल प्रधान, राम किशुन पाल गुलारा, कालीचरण पाल पलींदा प्रधान, फूल सिंह पाल फतेहपुर , रवि बसोबई, रामकेश पाल, बृजपाल, चंद्रपाल गनेशपुरा, राजू पाल अस्ता, शिववीर पाल, सुरज पाल धनोरा, कमलेश पाल टेहरका, रामदास पाल लखावटी, हरप्रशाद पाल प्रधान पथरेरी, आदि उपस्थित रहे।