आज अटल सेवा संस्थान के संयोजन एवं प्रतिपाल सिंह भुसारी बिट्टू की अध्यक्षता मैं हरियाली तीज के शुभ उपलक्ष में अटल सेवा संस्थान की महिला मंडल द्वारा शुभ आशीर्वाद गार्डन में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया जिसमें महिलाएं हरे परिधान पहन कर आई सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने पूजा अर्चना करके की उसके उपरांत महिलाओं ने अनेकों प्रकार के मनोरंजन गेम का आयोजन किया जिसमें विशेष रूप से शशि कोहली ने हरियाली क्वीन का खिताब जीता एवं गेम में सपना गुप्ता प्रथम एवं दीप्ति अग्रवाल द्वितीय आई इस कार्यक्रम का संचालन कल्पना अग्रवाल ने किया एवं आभार नीलम साहू जी ने किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की यह सदस्य सुनीता गुबरेले,रुचि सोनी, पूनम अग्रवाल, विकृत जीत कौर, दीप्ति सोनी, नम्रता गर्ग, लाडी दुआ रजनी यादव सपना जैन, सपना गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, रिंकी साहू, सुमन, सुनीता, आदि उपस्थित रही।