मुख्य आतिथ्य व एडवोकेट श्री लाल बघेल प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी मo प्रoकी अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई रिपोर्ट: अनिल मौर्य

समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष माoअखिलेश यादव जी के आदेश अनुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष माo श्यामलाल पाल जी के निर्देश अनुसार पीडीए बुंदेलखंड यात्रा प्रभारी प्रदेश सचिव माo समरथ पाल जी के मुख्य आतिथ्य व एडवोकेट श्री लाल बघेल प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी मo प्रoकी अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पूर्व विधायक सतीश जतारिया ,पूर्व मंत्री अजय सूद , जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा , विशेष अतिथि रहे सर्वप्रथम अखिल भारतीय पाल महासभा बुन्देलखण्ड महासचिव सत्यपाल सिंह ने स्मृति चिन्ह माता अहिल्याबाई होल्कर का चित्र देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि माo समरथ पाल प्रदेश सचिव ने अपने उद्बोधन में कहां कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव जी ने पीडीए का नारा, संविधान मान स्तंभ एवं जातिवार जनगणना की बात को लेकर पूरे देश में अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं, वर्तमान भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ ना इंसाफी हो रही है, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीडीए का नारा लेकर चलना है जो लोग पीडीए के नारे से नाराज थे वह चले गए थे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने लोकसभा 2024 के चुनाव में पीडीए के नारे से संविधान बचाओ एवं लोकतंत्र बचाओ के अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भारी संख्या में सांसद जिताकर पार्टी को मजबूती प्रदान की है
भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही हुकूमत चल रही है उस पर लगाम लगाने का काम माo राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किया है उत्तर प्रदेश में पाल समाज को बहुत बड़ी जिम्मेवारी देकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल को बनाने का काम किया है पाल समाज उनका ता जिंदगी ऋणी रहेगा एवं पाल समाज 2027 के विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से लगेगा संविधान मान स्तंभ को स्थापित कर प्रदेश कार्यालय लखनऊ के साथ-साथ प्रत्येक जिले में संविधान मान स्तंभ का कार्यक्रम कर स्थापित किया जाए भारत का संविधान सबसे सरल और मजबूत है लोकसभा आम चुनाव 2024 के पहले एससी एसटी एवं पिछड़ों ने संविधान को समझा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर उत्तर प्रदेश में 37 सांसद जिताने का काम किया 10 वर्षों में अभी तक ओबीसी, एससी ,एसटी को कोई नौकरी नहीं मिली हमें 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है
बीजेपी के षड्यंत्रकारी लोग ओबीसी को ओबीसी से लड़ाने का काम कर रहे हैं जातिवार जनगणना करने का काम तो सरकार का है लेकिन माo राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार हम बूथ पर जाकर जातिवार मतगणना का काम कर सकते हैं हमारा संगठन जिला ,विधानसभा, नगर ,सेक्टर से लेकर बूथ तक मजबूत हो चुका है हमें आज संकल्प लेना है कि हम इस काम को बुंदेलखंड में प्रारंभ कर झांसी की रिपोर्ट सबसे पहले लखनऊ में प्रस्तुत करने का काम करेंगे वक्ताओं में मोहर सिंह पाल ,जुगल किशोर पाल, सत्यपाल सिंह,, हरनारायण पाल, मुरारी पाल, रामकुमार पाल, शिवचरण पाल लकारा ,प्रमोद पाल सेमरी, बाघ राजपाल , दिलीप पाल, महेंद्र पाल बबीना, राजा भैया पाल के साथ राकेश यादव बलिया ,विकास , निलेश , अमनदीप सिंह यादव , शैलेंद्र यादव बबीना ,चांद राईन जिला उपाध्यक्ष, प्रकाश सिंह यादव एडo सौरभ वर्मा,गौरव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बड़ागांव, नीरज यादव मडोरा ,प्रवीण यादव राजगीर ,शिवम कुशवाहा, मनोज माते नगर अध्यक्ष बरुआ सागर विवेक राय ,अमित यादव बबीना आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संजय पाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने किया एवं अंत में आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *