अडाणी मामले में अमेरिका ने भारत से मांगी मदद

———————————
*Evng. Bullet News (5219)*
*बुधवार, 19 फरवरी 2025*
———————–
*खास खबर👇*
A. *अडाणी मामले में अमेरिका ने भारत से मांगी मदद, गौतम और सागर अडाणी को नोटिस देने की कोशिश; कानून मंत्रालय से किया संपर्क।*
B. *कर्नाटक CM सिद्धारमैया को MUDA जमीन घोटाला मामले में लोकायुक्त से मिली क्लीन चिट।*
———————–
*प. बंगाल👇*
C. *आवास योजना के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर मिले निर्माण सामग्री, पंचायत विभाग का प्रशासन से सुनिश्चित करने का निर्देश।*
D. *तीन अनुरोधों के बावजूद कोलकाता पुलिस से चिंगरीघाटा के पास सड़क अवरुद्ध कर गार्डर उठाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण न्यू गरिया-एयरोपोर्टगामी मेट्रो का काम रुका।*
E. *ममता बनर्जी का आरोप- सरकार द्वारा सृजित की गई नौकरियों की नियुक्तियों को अदालत में मुकदमा कर रोक रहा विपक्ष।*
F. *नदिया के नवद्वीप में पुलिस बैरक से ASI रैंक के अधिकारी का फंदे से लटकता मिला शव।*
G. *हुगलीः चापदानी आर्य विद्यापीठ में स्कूल चलने के दौरान ही सहपाठी के घूंसे से छात्र की मौत, आरोपी छात्र गिरफ्तार।*
H. *HC में अचानक बिजली गुल होने से लीगल एड समेत हाई कोर्ट और सेंटेनरी बिल्डिंग के कई कार्यालय अंधेरे में डूबे, इंजीनियरों को सूचित करने पर 3 मिनट के भीतर वापस आई लाइट।*
I. *नशे में थाना के भीतर पुलिस कर्मी की ही पिटाई तथा सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ समेत कई आरोपों में वीरभूम क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के OC अशरफुल शेख निलंबित।*
———————–
*देश-विदेश👇*
J. *दिल्ली-गैस लीक होने से घर में आग लगी, सेकेंड फ्लोर से कूदे 6 लोग: 2 महिलाएं, 3 युवक और एक नाबालिग अस्पताल में भर्ती।*
K. *महाराष्ट्रः शिंदे बोले- हमारे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं, मिलकर काम कर रहे, फडणवीस के साथ अनबन की खबरों को किया खारिज।*
L. *योगी बोले- संगम का जल नहाने और आचमन लायक, नालों के पानी शुद्ध करके ही गंगा में छोड़ रहे; महाकुंभ में आज 80 लाख ने लगाई डुबकी।*
M. *व्हाइट हाउस ने अप्रवासियों का VIDEO किया पोस्ट: जंजीर-बेड़ियों से बांधकर लोगों को प्लेन में चढ़ाया; लिखा- इसे देखना सुकूनभरा।*
———————–
*खेल👇*
*चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड: विल यंग शतक के करीब, न्यूजीलैंड के 33 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन।*
———————–

*(सच्ची-अच्छी ताजा खबरें)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *