*CM सलाहकार को सेवा विस्तार मिला !!*
उत्तर प्रदेश ब्यूरोकेसी के पूर्व IAS अफ़सर अवनीश अवस्थी सलाहकार मुख्यमंत्री को 1 साल का सेवा विस्तार मिल गया है, CM योगी के बेहद भरोसेमंद & मेहनती अफ़सर को 1 साल का सेवा विस्तार का आदेश ACS नियुक्ति एवं कार्मिक IAS डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने जारी कर दिया है 29 फ़रवरी 2024 को ख़त्म हो रहे कार्यकाल 28 फ़रवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या।।पुलिस को दी बहन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना
सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक एवम थाने के फोर्स।।संदिग्ध परिस्थिति प्रतीत होने पर पुलिस ने की पूछताछ, पूछताछ में हुआ खुलासा
मृतका की 2019 में हुई थी शादी।।बहन नही जा रही थी ससुराल जिसको लेकर भाई द्वारा काफी बार समझाया गया
जिसको लेकर आज भाई-बहन में हुआ विवाद।।विवाद के बाद गला दबाकर बहन को उतारा मौत के घाट।।पुलिस ने आरोपी भाई को लिया हिरासत में । बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुरवा की घटना