झांसी । मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व राजेश कुमार अग्रवाल के संयोजन में सरस्वती विद्या मंदिर सदर बाजार की शिक्षिकाओं सहित भैयाओं का आज प्रधानाचार्या माननीया अर्चना अवस्थी के माध्यम से शॉल ओढ़ाकर कर व श्रीफल एवम सम्मान पत्र भेंटकर तथा सभी का मुंह मीठा कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेखा जैन , हेमलता द्विवेदी , नेहा ठाकुर , अरविंद देवलिया , साधना पाण्डेय , रामजी शरण यादव , अश्वनी बाजपेई , सुशान्त श्रृंगीऋषि , रानी मिश्रा , सोनम गुप्ता , अल्का सिंह , श्वेता , निधि , आकांक्षा अवस्थी , कमल पाण्डेय , नेहा श्रोत्रीय , राजेन्द्र कुमारी दुबे आदि को सम्मानित करते हुए संस्थान गर्वित हुआ।
सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।