*WPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, 14 फरवरी से होगा आगाज; चार शहर में खेले जाएंगे कुल 22 मैच*
_भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया। दुनिया की प्रमुख महिला टी20 लीग का तीसरा संस्करण चार शहरों- बड़ौदा बेंगलुरु लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा जो रोमांचक टी20 एक्शन में खेला जाएगा। पहला मैच 14 फरवरी को और फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा।_
स्ट्रॉबेरी की खेती कर पढ़ाई के साथ कमाई कर रहे सारण के कुणाल, लाखों में हो रहा मुनाफा*
_सारण जिले के सरगटी गांव के रहने वाले कुणाल पढ़ाई के साथ ही स्टॉबेरी की खेती करके लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। वे 10 कट्ठा में स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं जिसमें एक कट्ठे में लगभग 30 हजार रुपये खर्च होते हैं और 80 से 90 हजार रुपये का फायदा होता है। हर साल 3-4 महीने इसकी खेती होती है।_