लखनऊ में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार,आरोपियों के पास से एटीएम और सिम कार्ड बरामद,तीनों आरोपियों पर ऑनलाइन पैसे हड़पने का आरोप,बेटे की बीमारी का झांसा देकर हड़पे थे रुपए,शैलेश अंशुमन रवि को गुडंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,थाना गुडंबा-साइबर सेल की टीम ने मिलकर की कार्रवाई
मेरठ : एक और दो मंजिला मकान भर भराकर गिरा,मकान में 2 बच्चे सहित एक महिला, पशु मलबे में दबे,चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे,कड़ी मशक्कत के बाद लोगों,पशुओं को मलबे से निकाला,दो मंजिला मकान गिरने से दोनों बच्चे गंभीर घायल ,कई दिन की बारिश की वजह से गिरा दो मंजिला मकान,थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव का मामला.