Unnao…
करंट की चपेट मे आने से सिपाही की दर्दनाक मौत.
नहाने के बाद लोहे के तार पर कपड़ा डालने से उतरा करंट.
जिसकी चपेट में आने से सिपाही जमीन पर गिरा.
पुलिस कर्मियों ने सिपाही को CHC में करवाया भर्ती.
CHC में इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत किया घोषित.
उन्नाव के औरास थाना का मामला…
।कन्नौज
गोमती देवी ई इंटर कालेज के प्रवन्धक और कांग्रेसी नेता अविनाश दुबे, जिले केवीसमाचार पत्र कन्नौज केसरी के सम्पादक मनोज शुक्ल और वाहन चालक गुरसहायगंज निवासी श्याम त्रिपाठी की फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक मार्ग दुर्घटना में दुखद मृत्यु।
फतेहपुर से प्राप्त सूचना के मुताबिक टोल प्लाज़ा से पहले खड़े एक ट्राला में कन्नौज से प्रयागराज जा रही बलेनो कार पीछे से जा कर भिड़ गई। गाड़ी में सभी सीट बेल्ट लगाए हुए थे। एयरबैग खुले तो, किन्तु अत्यधिक दवाब के कारण फट गए और दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
चालक को अस्पताल ले जाया गया, किन्तु चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।