कुमार विपिन इवेन्ट्स ने आरम्भ किया अपना आइडियल आउटलेट मिठास

( इसी के अनुरूप दी जायेंगी फ्रेंचाइजी )
मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के दिशा निर्देशन में कुमार विपिन इवेन्ट्स ने अपने आइडियल आउटलेट मिठास चाटवाला का कोटा में शुभारम्भ कर फ्रेंचाइजी देने की घोषणा कोटा में की।
आरम्भ में भगवान गणपति का आवाहन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त मिस राशि एवम् युग व युगान्तर के कर कमलों से फीता कटवा कर कोटा आइडियल आउटलेट के संचालक श्रीमती पूजा – विजय गुप्ता को सुपुर्द किया गया। आउटलेट का नारा है मिठास रिश्तों की – स्वाद चटखारों का।
इवेंट मैनेजमेंट के प्रमुख कुमार विपिन अग्रवाल ने बताया कि मिठास चाटवाला की फ्रेंचाइजी अब सभी जगह खोलने की घोषणा की जाती है शर्त ये कि मटेरियल की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अशोक अग्रवाल काका ने बताया मिठास आउटलेट पर शत प्रतिशत विशुद्ध एवम् हाइजीनिक आइटम की ही सभी रेंज उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद कोटा के पदाधिकारी निशा – राकेश अरोड़ा , सोनाली – मनोज बंसल, गीता – राम चौधरी , दिनेश नागर , कमलेश जैन , नरेश नीरा , हीरा सिंह रावत , भवानी शंकर , डॉ साजिद खान , बी पी सिंह , ऊषा जैन, सौम्या चौधरी , आरोही अग्रवाल , रिया चौधरी , सिल्की बंसल , रेहान चौधरी , विनायक बंसल के साथ विशाल जन समुदाय उमड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *