कॉमर्शियल,आरपीएफ,सीएमएलआर और वर्कशॉप की टीमों ने जीत हासिल की

झांसी।सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के पांचवे दिन चार मैच खेले गए।जिसमें कॉमर्शियल,आरपीएफ,सीएमएलआर और वर्कशॉप की टीमों ने जीत हासिल की।
पहला मैच कमर्शियल सुपर किंग्स और यूपीपीसीएल के बीच खेला गया। जिसमें कमर्शियल सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 185 रन बनाए जिसमें कार्तिकेय कुशवाह ने 110 रनों की शानदार पारी खेली, राजीव चतुर्वेदी ने भी 48 रनों की पारी खेली। जवाब में यूपीपीसीएल की टीम ने लक्ष्य का अच्छा पीछा किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और ये मुकाबला 17 रन से हार गई, हिमांशु यादव ने 51 रनों की पारी खेली। गौरव ने 3 विकेट लिए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कार्तिकेय कुशवाह रहे।

दूसरा मैच आरपीएफ रॉयल और टीआरएस ’सी’ के बीच खेला गया। जिसमें आरपीएफ रॉयल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 137 रन बनाए जिसमें निरंजन लाल मीना ने 59 रनों की शानदार पारी खेली जवाब में टीआरएस 122 रनों तक ही पहुंच पाई और ये मुकाबला 15 रनों से हार गई। मनोज ने 37 रनों का योगदान दिया। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच निरंजन लाल मीना बने।

तीसरा मैच सीएमएलआर और ब्रिज इलेवन के बीच खेला गया।जिसमें ब्रिज इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट गंवा के 111 रन बनाए। जिसमें सुभाष ने 34 रनों की पारी खेली। ज़बाब में सीएमएलआर की टीम ने यह लक्ष्य 10 ओवर में हासिल कर लिया।रोहित कुमार ने 45 रनों की, अविनाश कुशवाहा ने 32 रनों की पारी खेली। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रोहित कुमार रहे।

चौथा मैच सीएमएलआर जूनियर और वर्कशॉप के बीच खेला गया।जिसमें सीएमएलआर जूनियर की टीम ने पहले खेलते हुए 12.1 ओवर में 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।टीम का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। ज़बाब में वर्कशॉप की टीम ने 5.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। हृदेश ने 35 रन बनाए मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अनिल जैकब रहे।सभी मैचों में एम्पायर जितेंद्र मीना एवं दीपक मीना रहे। स्कोरर हंसराज मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजेंद्र मीना, केदार मीना, राजू मीना रहे रामराज मीना ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *