*कोंच।* कोंच नगर पालिका में सफाई कर्मियों के चयन में जिले से बाहर के लोगों को शामिल किए जाने से आक्रोशित लोगों ने एसडीएम से इसकी शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को करीब दो दर्जन की संख्या में बाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन लोगों ने नगर पालिका में सफाई कर्मी पद के लिए आवेदन जमा किया था लेकिन सफ़ाई कर्मियों की नियुक्ति में जनपद से बाहर के लोगों से अनुचित लाभ लेकर उनको शामिल किया जा रहा है जो गलत है और हम सभी के साथ अन्यायपूर्ण है। उन लोगों ने अपनी बेरोजगारी और स्थानीय होने का हवाला देते हुए एसडीएम से इस पूरे मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र देने वालों में अनीता, विनीता, रामा, पूजा, भगवती, लक्ष्मी, बबली, मुन्नी, सीमा, पुष्पा, राजकुमार, संजू, नीतेश, धांसू, बब्बू आदि शामिल रहे।