*कोंच (जालौन)।* कस्बे के जयप्रकाश नगर में सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी जमील राईन सब्जी बेचने का काम करता है। सोमवार की सुबह करीब 5 बजे वह सब्जी मंडी से फुटकर सब्जी बेचने के लिए खरीदारी करने गया हुआ था। घर के कमरे में उसकी 30 वर्षीय पत्नी निशा और 8 वर्षीय बेटी निखत सो रहीं थीं। करीब 7 बजे निखत नींद से जागी तो उसने देखा कि उसकी मां टीन शेड से दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल रही थी। चीखती चिल्लाती निखत कमरे से बाहर आई और बाहर आकर उसने लोगों को घटना के बारे में बताया। वहीं कुछ देर में ही सूचना मिलने पर मृतका के समथर निवासी मायके के लोग मौके पर आ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सीओ उमेश कुमार पांडे, कोतवाल अरुण कुमार राय, सुरही चौकी प्रभारी विपिन द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की। फील्ड यूनिट टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल सका है। मृतका की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी।
📍📍📍📍📍📍📍📍📍📍📍📍
*पच्चीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की*
_*कोंच।* अज्ञात कारणों के चलते ग्राम बिरौरा में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।_
_कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरौरा में युवक संजय कुमार (25) पुत्र चतुर सिंह ने रविवार रात घर की सीढ़ियों की छत में लगी लोहे की रॉड पर बैड सीट का फंदा बनाकर गले में डालकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर भेड़ चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि उसकी पत्नी उरई स्थित मायके में रह रही है। आत्महत्या का कोई कारण पता नहीं चल सका है।_