खान-पान के प्रतिष्ठानों की होगी सघन जांच, हर कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन-सीएम

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश, खान-पान की वस्तुओं में मिलावट पर हुए सख्त, अब खान-पान के प्रतिष्ठानों की होगी सघन जांच, हर कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन-सीएम, खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स, मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स, यह स्वीकार नहीं-CM, ऐसे ढाबों,रेस्टोरेंट,खान-पान के प्रतिष्ठानों, होगी जांच, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यक संशोधन के निर्देश, खान-पान की चीज़ों की शुद्धता-पवित्रता सुनिश्चित हो, खान-पान के केंद्रों पर नाम लिखना अनिवार्य-सीएम, संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर के नाम लिखना अनिवार्य-सीएम, केन्द्रों पर नाम और पता डिस्प्ले करना होगा अनिवार्य, शेफ हो या वेटर, लगाना होगा मास्क और ग्लव्स-सीएम, होटल, रेस्टोरेंट में सीसीटीवी लगाना होगा अनिवार्य-सीएम, अपशिष्ट आदि गंदी चीजों की मिलावट पर होगी कार्रवाई-CM

➡लखनऊ-स्मार्ट सिटी ऑफिस में ‘नागरिक सुविधा दिवस’ आयोजित, मण्डलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने दिये कार्रवाई के आदेश, डीएम सूर्यपाल गंगवार,LDA वीसी प्रथमेश कुमार मौजूद, 59 प्रार्थना पत्र में 15 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण, शेष प्रकरणों में समयबद्ध तरीके से कार्रवाई के निर्देश

➡लखनऊ-CM योगी ने खराब सड़कों के सुधार कार्यों की समीक्षा की, 10 अक्टूबर से पहले सड़कों को बनाएं गड्ढामुक्त- सीएम, प्रदेश की हर सड़क बनाएं बेहतर, सुखद अनुभूति हो-सीएम, नई बनने वाली हर सड़क की 5 साल की हो गारंटी-सीएम, सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी करे पुनर्निर्माण-सीएम, NHAI से बोले सीएम,अधूरे हाइवे पर न हो टोल वसूली-CM, बजट की कोई कमी नहीं, अच्छे नियोजन पर दें ध्यान-CM, ‘गड्ढामुक्ति और नवनिर्माण के अभियान की करें जियो टैगिंग’, ‘मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज़्ड रोड रिपेयरिंग प्राथमिकता’ , गन्ना समिति के कार्यालयों का अपग्रेडेशन किया जाए-CM

➡लखनऊ-CM योगी ने राज्य महिला आयोग को बड़ी जिम्मेदारी दी, राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारों पर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए , ‘महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के लिए आयोग की बड़ी भूमिका’, देश में जल्द नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रभावी होगा-CM, इससे उत्तर प्रदेश की महिलाएं उठा सकें पूरा लाभ- सीएम, सकारात्मक भाव से करें दायित्वों का निर्वहन- सीएम योगी, जनपदीय प्रवास के दौरान महिलाओं से संवाद करें-सीएम

➡लखनऊ – यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान, ‘सड़कों पर लगने वाले ठेलदारों को करना होगा पालन’, स्ट्रीट वेंडर्स को भी नियम का पालन करना होगा-मंत्री, अभी से ही हमारे सारे अधिकारी पालन काराएंगे-मंत्री, ‘निर्देश का पालन कराने के लिए ग्राउंड लेवल पर उतरेंगे’,मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों की जांच शुरू-दयाशंकर

➡लखनऊ – यूपी में योगी सरकार का एक और बड़ा कदम, 58 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी, 8 प्रमुख विश्वविद्यालयों में की जाएगी स्थापना, स्थापित किए जाएंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार हो सकेंगे शिक्षक,छात्र, विश्वविद्यालयों में स्थापित किए जाएंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है, प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से मिलेंगे बढ़े अवसर, शोध,तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में मिलेंगी नई संभावनाएं, छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता में भी होगा सुधार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए धनराशि स्वीकृत, करीब 4 करोड़ रुपए की धनराशि की गई है स्वीकृत

➡लखनऊ – ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन, 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजन, एक तरफ जहां उद्यमियों के सपनों को उड़ान मिलेगी, मेहमान यूपी की सांस्कृतिक धरोहरों से भी परिचित होंगे

➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश वालीबॉल लीग का होगा आयोजन, वालीबॉल लीग में इंटरनेशनल खिलाड़ी लेंगे भाग, वालीबॉल लीग में प्रदेश की 8 टीमें लेंगी भाग , मथुरा,काशी,अयोध्या,लखनऊ की टीमें करेंगी प्रतिभाग, 126 देशों में वालीबॉल लीग का होगा प्रसारण, UP के खिलाड़ियों की देश विदेश में दिखेगी प्रतिभा, 11-26 जनवरी तक नोएडा में होगा भव्य आयोजन

➡लखनऊ – ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन, 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजन , एक तरफ जहां उद्यमियों के सपनों को उड़ान मिलेगी, मेहमान यूपी की सांस्कृतिक धरोहरों से भी परिचित होंगे, यूपीआईटीसी 2024 में यूपी के जायकों का स्वाद भी मिलेगा, सरकार के निर्देश पर आगंतुकों को परोसे जाएंगे यूपी के व्यंजन, बलिया का चोखा,लखनऊ-अवधी व्यंजनों का भी मिलेगा जायका, मथुरा का पेड़ा, आगरा का पंछी पेठा,बनारस के पान का मिलेगा स्वाद

➡लखनऊ -10 दिन पुराना गुमशुदा का कंकाल मिला, कुकरैल जंगल से गुमशुदा का कंकाल मिलने से हड़कंप, हुसैनगंज थाने में दर्ज है गुमशुदागी की रिपोर्ट

➡लखनऊ – राजभवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ उद्घाटन, सामाजिक सुरक्षा सहायता शिविर का भी उद्घाटन हुआ, ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के तहत आयोजन, अपर मुख्य सचिव और राज्यपाल ने किया उद्घाटन

➡लखनऊ – 14 सितंबर से लापता था युवक का कंकाल मिला, कुकरैल जंगल में मिला युवक का कंकाल, पहचान पत्र और पैर में पड़ी रॉड से हुई शिनाख्त, 30 वर्षीय शेर खान के रूप में हुई पहचान, हसनगंज थाना क्षेत्र में गुमशुदगी थी दर्ज

➡लखनऊ – सीएण योगी से मिले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, आरएलडी कोटे से कैबिनेट मंत्री हैं अनिल कुमार, शामली सदर से MLA प्रसन्न चौधरी भी रहे मौजूद, दोनों नेताओं से CM योगी से शिष्टाचार भेंट की

➡कन्नौज – वन विभाग के अधिकारियों ने लिया संज्ञान,. जंगली जानवर घूमने का वीडियो हुआ था वायरल, ठठिया क्षेत्र में जंगली जानवर घूम रहे थे, वीडियो में घूम रहे जानवर सियार है-वन विभाग, सियार प्रत्येक क्षेत्र में पाया जाने वाला जानवर है-वन विभाग., सियार से सतर्कता व जानकारी से बचा जा सकता है-वन विभाग, क्षेत्र के लिए किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें- वन विभाग,ठठिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था वायरल वीडियो

➡बरेली – भाकियू अराजनैतिक संगठन के किसानों का धरना प्रदर्शन, हजारों की संख्या में कमिश्नरी पहुंचे किसान, ट्रेक्टर ट्रॉलियों, निजी वाहनों से कमिश्नरी ऑफ़िस पहुंचे, अधिकारियों पर लगाया समस्या का समाधान न करने का आरोप, बाढ़ पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर धरना, गन्ना भुगतान न करने की शिकायत को लेकर धरना, समाधान न होने तक अनिश्चित कालीन धरना रहेगा जारी- किसान

➡बाराबंकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा का किया अनावरण, मंत्री जयवीर सिंह, सुरेश राही और सतीश शर्मा मौजूद, पं. दीन दयाल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन

➡अमेठी – पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, SOG टीम को देख 4 बदमाश गाड़ी से उतरकर भागे, 1 बदमाश को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया,1 फरार, 2 बदमाश पुलिस के डर से तालाब में कूदे, आधे घंटे बाद तालाब से निकलकर भागा 1 बदमाश, भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, 1 बदमाश के अभी भी तालाब में छुपे होने की आशंका, स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के जामो रोड का मामला

➡झांसी – दवोह तिराहे पर चेकिंग के दौरान बाइक चोर अरेस्ट, चोर पर हत्या, लूट जैसे कई मुकदमे बताए जा रहे, कब्जे से 2 बाइक, देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद, चोर ने बताया खर्च के लिए 6 हजार में बेच देता था बाइक

➡मेरठ – महिला को तेजाब पिलाकर हत्या के प्रयास का आरोप, पति,ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला ने लगाया आरोप, दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर पिलाया तेज़ाब- महिला, शादी के कुछ दिन बाद से ही होने लगा था उत्पीड़न- महिला, थाना पुलिस पर 2 लाख में समझौते का दबाव बनाने का आरोप, थाना पुलिस की शिकायत कर, SSP से महिला ने मांगा न्याय, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई थी महिला की शादी, दिल्ली निवासी महिला की ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुई थी शादी

➡प्रयागराज-ज्ञानवापी में वजूखाने के एएसआई सर्वे का मामला, एएसआई सर्वे को लेकर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई , अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होगी, इलाहाबाद HC में हिंदू पक्ष ने दाखिल किया जवाब, मुस्लिम पक्ष के जवाबी हलफनामे का जवाब दाखिल किया

➡कानपुर -भारत-बांग्लादेश मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू, मैच के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज से शुरू, भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच , स्टेडियम के बाहर यूपीसीए ने शुरू किया टिकट काउंटर

➡बाराबंकी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, बीजेपी सरकार में देश का विकास -सीएम, बीजेपी सरकार में बिना भेदभाव के विकास-CM, ‘सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है’, पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है-सीएम, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है-CM, आज यूपी में बेहतर कनेक्टिविटी है- सीएम योगी, बाराबंकी में विकास होगा,इसमें कोई संदेह नहीं-CM, ‘पर्यटन, संस्कृति विभाग इसके लिए काम कर रहा’, हॉकी,स्पोर्ट्स से जुड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे-CM, हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की सुविधा होगी-CM

➡मेरठ – शौच के लिये गई किशोरी से दुष्कर्म की वारदात, खेत से उठाकर खाली प्लॉट में लेजाकर किया दुष्कर्म, गांव के 2 युवकों पर किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, समझौता नहीं करने पर भाई को उठाने, जान की धमकी, शिकायत के बाद थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई- पीड़िता, दुष्कर्म के दोनों आरोपी गांव में खुले घूम रहे- पीड़िता, दुष्कर्म पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡बुलंदशहर अपडेट – भारत समाचार की खबर का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, बुलंदशहर में ट्यूबवेल बोरवेल में 2 किसानों की मौत का मामला, मृतकों के परिजनों को सीएम राहत कोष से मिलेंगे 4-4 लाख रुपए, सिकंदराबाद चोला क्षेत्र में ट्यूबवेल के बोरवेल में फंसे थे किसान

➡शामली – उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी से दहशत, ऋषिकेश से शामली होते हुए उदयपुर जा रही थी ट्रेन, कांधला रेलवे स्टेशन के पास हुई ट्रेन पर पत्थरबाजी, ट्रेन के B3 कोच का शीशा भी पत्थर लगने से टूटा, सूचना पर RPF मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल की, पुलिस ने अज्ञात पत्थर बाजों के खिलाफ केस दर्ज किया, RPF सब इंस्पेक्टर की ओर से FIR दर्ज की गई, गत देर रात का बताया जा रहा है मामला

➡वाराणसी – महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का हंगामा, 26 सितंबर को होना है विवि में दीक्षांत समारोह, दीक्षांत से पहले छात्रों के हंगामे से मचा हड़कंप, घोषित किए बिना दीक्षांत करवाए जाने का आरोप, अब तक बी.पीएड का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया, रिजल्ट घोषित न होने से छात्र हुए परेशान, छात्रों ने कुलपति के वाहन के आगे बैठ किया प्रदर्शन, विश्वविद्यालय में दीक्षांत स्थल पर किया प्रदर्शन

➡आगरा – जामा मस्जिद सीढ़ियों में श्रीकृष्ण विग्रह का प्रकरण, सिविल जज सीनियर डिवीजन भव्या श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट में ASI विभाग हुआ हाजिर, जवाब देने के लिए मांगा समय, ASI को छोड़ अन्य 3 प्रतिवादी विपक्षी ने भी नही किया जवाब दाखिल, नोटिस भेजने पर भी पक्ष रखने नहीं आए प्रतिवादी न्यायालय, ASI ने मेमोरैंडम लगाकर सर्वे की मांग पर जवाब देने का मांगा समय, मामले में 28 अक्टूबर तय की गई अगली सुनवाई, मस्जिद की सीढ़ियां खोद कर श्री कृष्णा विग्रह निकालने की अपील, खुदाई से पहले ASI द्वारा सर्वे कराने को लेकर दायर हुई थी याचिका, पीठाधीश्वर कथा वाचक कौशल किशोर ने दायर की थी याचिका

➡दिल्ली – दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने हनुमान मंदिर की पूजा, कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में की पूजा-आतिशी, हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया-आतिशी, पिछले 2 सालों में AAP के खिलाफ षड्यंत्र रचे हए-आतिशी, केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बहुत षड्यंत्र रचे गए-आतिशी, लेकिन हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की-आतिशी, उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे-आतिशी

➡दिल्ली – बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर का बयान , विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़े वादे किए थे’, ‘कर्नाटक की आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो रही है’, ‘कर्नाटक का लॉ एंड ऑर्डर अब तक का सबसे खराब है’, ‘कर्नाटक में सीएम के पास नए विकास के लिए पैसे नहीं है’, ‘कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज याचिका खारिज कर दी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *