झांसी। समाज सेवी और बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले आलोक झा ने भी महानगर अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के द्वारा मुझे प्रेरित किया की आप जैसे हिंदुत्व विचार धारा के व्यक्ति को महानगर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महानगर पद के लिए आवेदन करना चाहिए , तो मैने मन बनाया कि में भी देश हित हिंदुत्व हित में कार्य करने वाली पार्टी जिसका में समर्पित कार्यकर्ता हु , बाल काल से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का स्वयं सेवक एवं विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष था ,ब्राह्मण समाज जिला झांसी के जिलाध्यक्ष रहा ।
युवा अवस्था से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सन २०१० से सक्रिय सदस्य पार्टी एवं प्राथमिक सदस्य बनता आ रहा हु । चुनाव के समय अपना पूर्ण समय देता हु । कार्यक्रमों में ७०% उस्थिति का प्रयास हमेशा रहा है । पार्टी में मंडल कोषाध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,क्षेत्रीय सह संयोजक बुनकर प्रकौषट् बूथ अध्यक्ष भी रहा पोलिंग एजेंट रहा पोलिंग की व्यवस्था हमेशा अपने बूथ पर सजग रहने का कार्य किया।
मेरे प्रयास प्रमुख
मोदी जी के नमो एप में झांसी जिले में टॉप ०४ सदस्य संख्या ८०९४
पार्टी सदस्यता अभियान में पार्टी के लिए खुद के no से २२५ एवं परिवार जन एवं इष्ट मित्र के मो से लगभग ५०० से ऊपर सदस्य बनवाने में अपना सहयोग दिया। कैंप में भी लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया है।
पार्टी में कभी भी अनुशासन हीनता का आरोप नहीं लगा। हमेशा ही पार्टी के आदेश के क्रम अनुपालन किया हैं । पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए हर समय उनकी मदद के लिए उपस्थित रहता हु तन मन धन से।
पार्टी मुझ जैसे समर्पित कार्यकर्ता पर अपना विश्वास जताती है तो में पूर्ण आश्वासन देता हु कि में पार्टी के लिए समर्पित रहूंगा
याचि
प० आलोक कुमार झा