झांसी।
श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में द्वारा आयोजित जिम्नास्टिकस एवं मल्लखम्ब प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शिक्षक विधायक श्री बाबूलाल तिवारी जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरोत्तम दास अग्रवाल जी ने की
प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारी ने दीप प्रजनन कर अन्ना जी एवं गुप्ता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संबोधन करते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ बुद्धि के विकास में भी सहायक होता है खास तौर से जिमनास्टिक एवं मल्लखंब के प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर सरकार द्वारा उन्हें खेल कोटे से नौकरी भी प्रदत्त की जाती हैं ऐसे में संस्था द्वारा लगातार निशुल्क बच्चों को साल भर प्रदर्शन कर उनके प्रतिभा आगे बढ़ने का काम करता है
इस अवसर पर देवी सिंह कुशवाहा, व्यापारी नेता संजय पटवारी, मंगल सिंह, नारायण दास पटैरया, सुनील भानू, डॉ एम.सी. अग्रवाल, खुशाली कुशवाहा, कृष्ण कान्त गुप्ता, सिद्धार्थ अग्रवाल, विक्रान्त सेठ, कृष्ण कान्त अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, संतोष गुप्ता, सदस्य उपस्थित रहे। जिम्नास्टिकस एवं मल्लखम्ब प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा मिबान वर्मा, अंशुमन यादव, मयंक बांकरे, शानविका, आराध्या वर्मा, श्रेयांश दुबे आदि को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में आभार श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर, झाँसी के महामंत्री श्री अशोक कुमार गुप्ता जी एवं मुख्य शिक्षक श्री केशव कुमार जी ने व्यक्त किया।
जिम्नास्टिकस एवं मल्लखम्ब प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण हुआ संपन्, छात्र-छात्राओं ने शानदार किया प्रदर्शन
