झाँसी के विभागों मे कार्यरत आऊट सोर्स कर्मचारियों के साथ न्याय किये जाने के संबंध में। रिपोर्ट:अनिल मौर्य

सादर अवगत कराना है कि आपके नेतृत्व की केन्द्र सरकार ने परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (वीडीए0) में संशोधन करके अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मजदूरी मे वृद्धि की है इसके लिए मै झाँसी के सभी आऊट कर्मचारियों की ओर से आपका हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। इससे श्रमिकों को जीवन व्यतीत करने में बडा सहयोग होगा मगर उ0 प्र0 के अन्दर आऊट सोर्स पर जो कर्मचारियों को कम्पनियाॅ लगा रही है, भर्ती कर रही है वह भर्ती करने के पहले 1 लाख से 2 लाख के मध्य सिकोट्री (घूस) के नाम पर भर्ती के नाम पर दलाली के माध्यम से, विभागों मे नौकरी देने के नाम पर खेल चल रहा है और रोजगार प्राप्त हो इसलिए उनके परिवार के लोग अपने आभूषण, जायदाद गिरबी रख कर अपने बच्चों को नौकरी पर लगवाते है पर नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, P.W.D. विधुत विभाग, मेडिकल काॅलेज झाँसी, जिला अस्पताल झाँसी आदि विभागों मे जो वर्षों से काम कर रहे है उनको 7500 रूपये, 8000 रूपये, 9000 रूपये इससे ज्यादा रूपया नही मिल रहा। 8 घण्टे की जगह 12 घण्टे काम लिया जाता है इस ओर ना तो विभागाध्यक्ष, ना ही श्रम विभाग, नगर प्रशासन झाँसी का कोई ध्यान है और तो और EPFO भविष्य निधि भी नही डाली जा रही है कुछ श्रमिक को भविष्य निधि प्राप्त नही होती है जब कर्मचारी शिकायत करे या कोई नेता इस मुद्दे को उठाता है तो कुछ महीने की भविष्य निधि उनके खाते में डाल दी जाती हैं और कुछ लोगो को आधार कार्ड, बैंक पासबुक में कमियाॅ बताकर उन्हे टहला दिया जाता हैं। झाँसी (उ0 प्र0) में आऊट सोर्स कर्मचारी है जो 12 घण्टे कार्य करने को मजबूर है जबकि सरकार द्वारा 8 घण्टे कार्य कराने का नियम है सभी नियमों को सभी विभागाध्यक्षों/अधिकारीगणो के संरक्षक मे यह श्रमिकों का उत्पीडन किया जा रहा है झाँसी (उ0 प्र0) के खासतौर पर नगर निगम, जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है 12 घण्टे नगर निगम के आऊट सोर्स कर्मचारी काम करने को मजबूर है यदि वह श्रमिक नियम बताते है तो ठेकेदार उन्हे तत्काल प्रभाव से उन्हे उसी दिन कार्यमुक्त करने की धमकी देता है। जल संस्थान झाँसी के टयूबेल ऑपरेटर, वाॅलमैन 18 घण्टे कार्य करने को मजबूर है जिनकी मजदूरी 3000 हजार रूपये, 5000 हजार रूपये, 6000 हजार रूपये पर कार्य करने की मजबूर हैं इन मजबूर/श्रमिकों पर हो रहे अत्याचार पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नही दे रहा है यह लोग अपनी आवाज उठाते है तो इन्हे नौकरी से हटाये जाने की धमकी दी जाती है जिससे यह मजदूर मजबूरी में अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अत्याचार को सह रहे हैं। इनके लिए L.I.U. विभाग खुफिया निगरानी विभाग से इसकी एक रिपोर्ट मगा ली जाये तो आपको सही जानकारी हो जायेगी इन कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है यदि सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया तो यह एक विस्फोटक घटना घटित होने की सम्भावना हैं क्योंकि अन्दर ही अन्दर श्रमिकों में सरकार के प्रति नाराजगी दिनों दिन बढती जा रही हैं।

अतः आपसे विनम्र हाथ जोडकर निवेदन है कि जल्द से जल्द ध्यान आकर्षित कर मजदूरों, श्रमिकों, कर्मचारियों को अपनी मजदूरी श्रम का सही मूल्य प्राप्त हो तभी दीनदयाल उपाध्याय जी अन्त्योदय एकात्म मानववाद की प्रेरणा सोच सरकार रूप ले सकेगी।

प्रतिलिपि:-
मा0 योगी आदित्यनाथ जी
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ

भवदीय
किशोरी प्रसाद रायकवार
प्रभारी – बबीना ग्रामीण मण्डल झाँसी महानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *