झांसी। श्री केशवपुर धाम में फागुन महोत्सव के तहत कई धार्मिक आयोजन किए गए । इसमें फूल बंगला सजाया गया। इसके अलावा अखंड रामायण पाठ का समापन भी हुआ।
धाम के पीठाधीश्वर श्री बृजमोहन मिश्रा के सानिध्य में हुए इस उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दौरान उल्लेखनीय सेवा के लिए 12 बुजुर्ग सम्मानित
समाज में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वाले 12 वरिष्ठ नागरिकों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पंडित के के दुबे, बालमुकुंद दुबे, प्रदीप पांडेय, रामस्वरूप साहू, रामशरण रंग भवन, विष्णु, राजेंद्र कुमार सेठ, महेंद्र मिश्रा ग्रीनवैली, डॉ. ए के दुबे, पंडित भारत भूषण बुधौलिया, लखन राजपूत, कुंज बिहारी को स्मृति चिन्ह, एक जोड़ी वस्त्र, शॉल और श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया।